अपडेटेड 19 July 2025 at 16:36 IST

अवैध धर्मांतरण मामला: छांगुर बाबा पर कसता जा रहा ATS का शिकंजा, करीबी सबरोज और शहाबुद्दीन गिरफ्तार; आजमगढ़ में लड़कियों को करते थे टारगेट

हिंदू लड़कियों का माइंडवॉश कर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के मास्‍टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर ATS का शिंकजा कसता जा रहा है।

Follow :  
×

Share


अवैध धर्मांतरण मामला: छांगुर बाबा पर कसता जा रहा ATS का शिकंजा, करीबी सबरोज और शहाबुद्दीन गिरफ्तार; आजमगढ़ में लड़कियों को करते थे टारगेट | Image: Republic

Religious Conversion Case: हिंदू लड़कियों का माइंडवॉश कर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के मास्‍टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर ATS का शिंकजा कसता जा रहा है। एटीएस ने छांगुर के भतीजे सबरोज उर्फ इमरान उर्फ बुद्धू और उसके सहयोगी शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया है। दोनों छांगुर के इशारे पर आजमगढ़ में धर्मांतरण का कार्य कर रहे थे। इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। इसके अलावा एटीएस छांगुर गिरोह के अन्य सदस्यों की भी छानबीन कर रही है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सबरोज और शहाबुद्दीन छांगुर के प्रमुख रणनीतिक सहयोगी हैं और लंबे समय से राज्य के विभिन्न जिलों में गुपचुप तरीके से धर्मांतरण अभियान चला रहे थे। इनके निशाने पर विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर, अशिक्षित और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग थे, जिन्हें लालच, डर या भावनात्मक दबाव के माध्यम से धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।

ATS को दोनों आरोपियों के पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन, डिजिटल डेटा और संदिग्ध संपर्कों की सूची प्राप्त हुई है। इन साक्ष्यों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका नेटवर्क न केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित है, बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी सक्रिय है। ATS अब इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच कर रही है ताकि रैकेट के पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके।

हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हुआ था

हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि ईडी की टीम ने छांगुर बाबा और उसके करीबियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 60 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का पता लगाया है। इस दौरान कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी भी हुई। इस जांच की शुरुआत एटीएस लखनऊ की एफआईआर के आधार पर हुई थी, जिसमें गैरकानूनी धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग के दुरुपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े आरोप लगाए गए थे।

इसे भी पढ़ें- उसने किसी और को चुन लिया..शादीशुदा रानी ने पहले पति को छोड़ा फिर प्रेमी को, जगदीश ने जहर देकर मार डाला, नीले बोरे में मिली लाश

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 July 2025 at 16:36 IST