अपडेटेड 26 July 2025 at 19:28 IST

UP: कुशीनगर में पकड़ा गया जिस्‍मफरोशी का रैकेट, होटल के बेड पर आपत्तिजनक हालत में थीं 10 लड़कियां-6 लड़के; सेक्सवर्धक दवाईयां बरामद

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। कसया थाना क्षेत्र स्थित होटल पर्ल और उत्सव मैरिज लॉन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।

Follow :  
×

Share


UP: कुशीनगर में पकड़ा गया जिस्‍मफरोशी का रैकेट, होटल के बेड पर आपत्तिजनक हालत में थीं 10 लड़कियां-6 लड़के; सेक्सवर्धक दवाईयां बरामद | Image: pixabay/Republic

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। कसया थाना क्षेत्र स्थित होटल पर्ल और उत्सव मैरिज लॉन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापा मारकर 10 युवतियों और 6 युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। होटल में देह व्यापार का धंधा बेहद सुनियोजित तरीके से चलाया जा रहा था।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन होटलों में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में कसया थाना और महिला थाना की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। होटल के कमरों में ग्राहकों और युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।

आरोपी फरार, गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही पुलिस

गिरफ्तार युवतियों ने पूछताछ में बताया कि होटल संचालक नवीन सिंह प्रत्येक सौदे के एवज में पैसे वसूलता था। पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए होटल में एक विशेष व्यक्ति को तैनात किया गया था। इस नेटवर्क को नवीन सिंह और उसका फरार साथी सीपीएन राव मिलकर चला रहे थे। पुलिस अब सीपीएन राव की तलाश में दबिश दे रही है।

मोबाइल, कैश और सेक्‍स वर्धक दवाईयां बरामद

पुलिस ने मौके से दो चारपहिया वाहन, 8 मोबाइल फोन, ₹10,700 नकद, आपत्तिजनक दवाईयां, बियर की बोतलें और ब्यूटी प्रोडक्ट बरामद किए हैं। गिरफ्तार युवक गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 18 से 28 साल के बीच है। थाना कसया में मामला दर्ज कर लिया गया है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ दो होटलों की कहानी है या कुशीनगर में और भी ऐसे देह व्यापार के अड्डे फल-फूल रहे हैं? क्या इन होटलों को किसी रसूखदार का संरक्षण प्राप्त था?

पीके विश्वकर्मा का रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें- हैवानियत से कांपा बिहार! होमगार्ड भर्ती में दौड़ने के दौरान बेहाश हुई महिला, अस्‍पातल ले जाते समय एंबुलेंस में हुआ गैंगरेप

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 19:26 IST