अपडेटेड 29 January 2025 at 14:35 IST
Mahakumbh: पवित्र स्नान के लिए जा रहे हैं प्रयागराज तो खबर आपके लिए, सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नबंर, ले सकते हैं मदद
महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद संगम घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, सरकार की ओर से हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया गया है।
संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के दूसरे अमृत स्नान से पहले मची भगदड़ की घटना के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। प्रशासन की ओर से लगातार भीड़ को नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है। संगम घाटों में सुरक्षा और बढ़ा दिए गए हैं। महाकुंभ DIG से लेकर SSP तक मेला क्षेत्र में मौजूद हैं। यमुना घाटों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस बीच सरकार की ओर से हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया गया है।
महाकुंभ का बुधवार, 29 जनवरी को 17वां दिन है। आज मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान जारी है। त्रिवेणी संगम पर सुबह 6 बजे तक 1.75 करोड़ लोगों ने पावन स्नान किया है। वहीं, भीड़ कम होने के बाद संतों का अमृत स्नान भी शुरू हो गया है। भगदड़ की घटना के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द कर दिया था। मगर स्थिति में सुधार के बाद CM योगी ने अखाड़ों और संतों से शाही स्नान का आग्रह किया। वहीं, पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं लोगों के लिए सरकार की ओर से हेल्पलाइन नबंर जारी किया गया है।
सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नबंर
उत्तराखंड सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए भाग लेने वाले अपने नागरिकों की सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर जारी किए हैं। राज्य से महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने वाले लोग टोल-फ्री नंबरों - 1070, 8218867005, 9058441404 पर कॉल करके किसी भी तरह की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। मंगलवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना के बाद सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए पुख्ता सुरक्षा
भगदड़ की घटना के बाद मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए अखाड़ों और संतों के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए त्रिवेणी संगम पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। सीएम योगी ने लोगों से कोई भी नकारात्मकता नहीं फैलाने की अपील की है। स्थिति नियंत्रण में हैं। साथ ही श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है।
CM योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
महाकुंभ में हुई भगदड़ घटना की जानकारी देते हुए CM योगी ने बताया कि प्रयागराज में आज लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। कल लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। रात 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांद कर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। प्रशासन स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने के लिए लगातार लगा हुआ है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 14:35 IST