अपडेटेड 8 March 2025 at 12:23 IST

महाकुंभ में भीड़ का जेबकतरों ने खूब उठाया फायदा! एक चोर ने अकेले ही 60 लाख रु के 90 मोबाइल पर किया हाथ साफ; ऐसे हुआ गिरफ्तार

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में करीब 63 करोड़ लोगों ने आस्‍था की डुबकी लगाई। 45 दिनों तक चले इस भव्‍य आयोजन कई लोगों ने मेहनत कर लोगों को करोड़ों कमाए।

Follow :  
×

Share


महाकुंभ में भीड़ का जेबकतरों ने खूब उठाया फायदा! एक चोर ने अकेले ही 60 लाख रु के 90 मोबाइल पर किया हाथ साफ | Image: PTI

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में करीब 63 करोड़ लोगों ने आस्‍था की डुबकी लगाई। 45 दिनों तक चले इस भव्‍य आयोजन कई लोगों ने मेहनत कर लोगों को करोड़ों कमाए। वहीं इस भीड़ का चोरों और उठाईगीरों ने भी जमकर फायदा उठाया। इसका खुलासा तब हुआ जब वाराणसी  कैंट रेलवे स्‍टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की ज्‍वाइंट ऑपरेशन कर एक शातिर जेबकतरे को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी के 90 महंगे एंड्रॉयड फोन बरामद हुए जिनकी  कीमत करीब 60 लाख रुपए आंकी गई है।

जीआरपी थाने में पत्रकारों के समक्ष अभियुक्त पटना के आलमगंज महराजगंज के मीना बाजार निवासी रवि कुमार को पेश करते हुए इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन महाकुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं से चोरी हुए थे। यह प्रयागराज से सड़क मार्ग से कैंट स्टेशन पहुंचा। पिट्ठू बैग में रखे मोबाइल को लेकर ट्रेन से बिहार जाने के फिराक में था। आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव ने बताया कि होली के मद्देनजर चेकिंग के दौरान रवि कुमार को प्लेटफार्म संख्या सात से गिरफ़्तार किया गया। उसके बैग से सभी मोबाइल बरामद हुए।

सर्विलांस से पता चलेगा मोबाइल के मालिकों के बारे में

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया जा रहा है ताकि उनके असली मालिकों का पता लग सके। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है ताकि यह पता चल सके कि उसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है। पुलिस का मानना है कि महाकुंभ के दौरान ऐसी चोरी की घटनाएं संगठित तरीके से अंजाम दी गई होंगी। पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या यह चोरी का सिलसिला महाकुंभ में आए लोगों को निशाना बनाने की बड़ी साजिश का हिस्सा था।

इसे भी पढ़ें- झारखंड में NTPC के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या, बदमाशों ने दिनदहाड़े बीच सड़क गोलियों से किया छलनी
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 12:23 IST