अपडेटेड 14 July 2025 at 22:25 IST
बरेली में नौकरी, मकान का लालच देकर धर्मांतरण करा रहे पादरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हिन्दू देवी-देवताओं पर करता था आपत्तिजनक टिप्पणी
बरेली में अवैध धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने एक पादरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पादरी हर रविवार को हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था और गरीब भोले-भाले लोगों का धर्मांतरण करता था।
उत्तर प्रदेश के बरेली में अवैध धर्मांतरण का मामला सामने आया हैं। यहां एक पादरी पर गरीब और अनपढ़ लोगों को नौकरी, मकान, आर्थिक सहायता का लालच देकर ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। आरोपी पादरी हर रविवार को हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था और गरीब भोले-भाले लोगों का धर्मांतरण करता था।
अवैध धर्मांतरण की जानकारी जब हिन्दू जागरण मंच को लगी तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायत पर बरेली पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस जांच में आरोपी पादरी के पास से बाइबल समेत धर्म प्रचार सामग्री बरामद हुई है। पूरा मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र के फर्रुखपुर मोहल्ले का है।
हिन्दू जागरण मंच की शिकायत पर पुलिस का एक्शन
हिन्दू जागरण मंच सतपाल सिंह ने बताया कि मुझे पता लगा था कि फरीदपुर के फर्रुखपुर मोहल्ले में प्रत्येक रविवार को ये ईसाई लोग हिंदू महिलाओं और पुरुषों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। जब मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मैंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। प्रशासन आगे की विधिक कार्रवाई करेगा।
लालच देकर अवैध धर्मांतरण करा रहा था पादरी
एसपी साउथ बरेली अंशिका वर्मा ने बताया कि दिनांक 13 जुलाई 2025 को थाना फरीदपुर को ये सूचनी मिली कि लालजी नामक व्यक्ति द्वारा अवैध प्रलोभन देकर अशिक्षित महिलाओं और बच्चों का धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा था। इसी क्रम में मुकदमा अपराध संख्या 559/25 धारा 299 बीएनएस एवं उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्मपरिवर्तन प्रतिशेध अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। आज लालजी के गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया है। इसके पास से हमें कुछ ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं जो इस ओर इशारा करते हैं कि इनके द्वारा अवैध रूप से धर्मांतरण कराया जा रहा था। आगे हम इनके खातों की भी जांच करेंगे जिससे किसी भी प्रकार की फंडिंग के एंगल से जांच कर सकें।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 14 July 2025 at 22:25 IST