अपडेटेड 11 April 2025 at 07:23 IST

PM मोदी का काशी दौरा: ढाई घंटे में देंगे 44 परियोजनाओं की सौगात, जनता को भी करेंगे संबोधित... जानें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 50वें दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं, जहां वे कुल 3,884.18 करोड़ रुपये की 44 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Follow :  
×

Share


वाराणसी में पीएम मोदी | Image: @PMOIndia

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 50वें दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं, जहां वे कुल 3,884.18 करोड़ रुपये की 44 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद यह उनका पहला काशी दौरा है। मेंहदीगंज में आयोजित जनसभा के मंच से पीएम मोदी राज्य की जनता को विकास की नई सौगात देंगे और दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी वितरित करेंगे।

वाराणसी एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए सभा स्थल तक पहुंचने के बाद पीएम मोदी ढाई घंटे तक काशी में रुकेंगे, इस दौरान वे तीन GI टैग उत्पादों का प्रमाणपत्र सौंपेंगे और 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित करेंगे।

CM समेत कई बड़े नेता करेंगे PM मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे।

ढाई घंटे काशी में प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मेंहदीगंज से जनसभा को संबोधित करेंगे और तीन जीआई उत्पादों को प्रमाणपत्र और 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड देंगे। लोकार्पण की मुख्य परियोजनाओं में 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनबाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में पॉलिटेक्निक कॉलेज, एक डिग्री कॉलेज शामिल हैं।

3884 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

शहरी क्षेत्रों के लिए शास्त्री घाट पर पर्यटन उन्नयन, रेलवे और वीडीए की ओर से सुंदरीकरण की परियोजनाओं के अलावा पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल और रामनगर में बैरक का उद्घाटन शामिल है।

शिलान्यास की परियोजनाओं में 15 नए विद्युत उपकेंद्र, 1500 किमी नई बिजली लाइनें, चौकाघाट के पास 220 केवी का सबस्टेशन, एयरपोर्ट विस्तार के लिए सुरंग निर्माण और शिवपुर व यूपी कॉलेज में दो स्टेडियम शामिल हैं। मंच पर बनास डेयरी के चेयरमैन और गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी भी रहेंगे।

यह भी पढ़ें : जब गुटखा खाने वाली महिला पर पड़ी सिंधिया की नजर, फिर जो हुआ...

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 11 April 2025 at 07:23 IST