अपडेटेड 11 April 2025 at 21:06 IST

MP: जब सिंधिया के पल्ले पड़ गई गुटखा खाने वाली महिला... बैग करवाया सर्च और फिर क्यों बोले- मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली

एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया की नजर अचानक एक महिला पर पड़ गई जो गुटखा खा रही थी। फिर जो हुआ वह दिल छू लेने वाला है।

Follow : Google News Icon  
Jyotiraditya Scindia
Jyotiraditya Scindia | Image: IANS

Jyotiraditya Scindia Video: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी के खनियाधाना में एक अनोखा अंदाज देखने को मिला। यहां पहुंचे मंत्री जी की नजर एक महिला पर पड़ गई जो गुटखा खा रही थी। इसके बाद उन्होंने जो किया वह काबिल-ए-तारीफ है। उनका दिल छू लेने वाला अंदाज वायरल हो रहा है।

गुरुवार, 10 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खनियाधाना में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करने पहुंचे थे। इस दौरान वह मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी उनकी नजर उस महिला पर पड़ी जो गुटखा खा रही थी। सिंधिया ने उन्हें अपने पास बुलाया और फिर एक सलाह देते नजर आए। उनके इस अंदाज ने पूरा माहौल हल्का कर दिया।

महिला को बुलाकर क्या बोले सिंधिया?

दरअसल, सिंधिया ने महिला को अपने पास बुलाया और मुस्कुराते हुए बोले कि गुटखा मत खाओ बहन। मैंने तुम्हें पकड़ लिया है। इसके बाद उन्होंने महिला से बड़े ही प्यार से गुटखा निकालकर उन्हें देने का अनुरोध किया। पहले तो महिला थोड़ा हिचकिचाई लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने सिंधिया की बात मानते हुए अपने बैग से गुटखा निकालकर उन्हें सौंप दिया। 

'अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी…'

सिंधिया ने बेहद ही सरल स्वभाव से कहा कि मुस्कुराओ... दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली है। खुश हो जाओ कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी। इस पूरी घटना के जरिये केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उनका यह अंदाज लोगों को भा गया। अब सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।

Advertisement

कई कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे थे मंत्री

शिवपुरी में भ्रमण पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। ग्राम वीरा और रजावन पहुंचकर उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। बता दें कि कुछ दिनों पहले वीरा गांव के तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सिंधिया इन्हीं मृतकों के परिवार से मिले और दुख की इस घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद उन्होंने खनियाधाना के गांव रजवान में उन लोगों से मुलाकात की जिन्होंने नाव के डूबने  की घटना में हुई 7 मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: 'तोहके काट के ड्राम में राजा...', भोजपुरी गायकों ने मेरठ सौरभ हत्याकांड पर बन डाला गाना तो नेटिजंस का फूटा गुस्सा- बैन करो

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 April 2025 at 23:12 IST