अपडेटेड 12 February 2025 at 09:42 IST

UP: बरेली बस स्टैंड पर पार्सल एजेंसी के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, हमले में भाई घायल

UP News: बरेली बस स्टैंड पर पार्सल एजेंसी के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: ANI

UP News: बरेली के एक व्यस्त बस स्टैंड पर पार्सल एजेंसी के दो ठेकेदार भाइयों को एक कुली ने मंगलवार देर शाम गोली मार दी, जिसमें एक की मौत हो गयी और दूसरा घायल है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सेटेलाइट बस स्टैंड की है और ठेकेदारों तथा कुलियों के बीच पार्सल दरों को लेकर जारी विवाद के कारण संभवत: यह घटना हुई।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में अनुज पांडे (32) की मौत हो गई, जबकि उसके भाई अतुल पांडे का उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि कुली नौबत यादव को बस स्टैंड के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने पकड़ लिया। उसने कथित तौर पर दोनों भाइयों को गोली मारने की बात स्वीकार की है।

ये भी पढ़ें: भारत, इजराइल सिर्फ रणनीतिक साझेदार नहीं बल्कि भावनात्मक तौर से भी एक दूसरे से जुडे हैं: नेसेट स्पीकर

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 09:42 IST