अपडेटेड 12 February 2025 at 09:38 IST

भारत, इजराइल सिर्फ रणनीतिक साझेदार नहीं बल्कि भावनात्मक तौर से भी एक दूसरे से जुडे हैं: नेसेट स्पीकर

Israel: इजराइल के संसद ‘नेसेट’ के स्पीकर आमिर ओहाना ने कहा है किभारत, इजराइल सिर्फ रणनीतिक साझेदार नहीं बल्कि भावनात्मक तौर से भी एक दूसरे से जुडे हैं।

Amir Ohana
इजराइल के संसद ‘नेसेट’ के स्पीकर आमिर ओहाना | Image: X

Israel: इजराइल के संसद ‘नेसेट’ के स्पीकर आमिर ओहाना ने कहा है कि भारत और इजराइल न केवल कई क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदार हैं, बल्कि दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों में मधुरता और ईमानदारी है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी विश्वासपात्र माने जाने वाले ओहाना ने भारत को ‘बड़ा एवं शक्तिशाली’ देश और इजराइल को ‘छोटा एवं रचनात्मक’ देश माना। उन्होंने भारत और इजराइल के बीच संबंधों को मजबूत एवं गहरा करने में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की ‘कड़ी मेहनत’ को श्रेय दिया।

मार्च 2023 में अपनी भारत यात्रा को याद करते हुए ‘नेसेट’ के स्पीकर ने कहा, ‘‘मैंने ‘नेसेट स्पीकर’ के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अपनी विदेश यात्रा के लिए भारत को प्रथम गंतव्य के रूप में चुना। यह पहली यात्रा हमारे संबंधों में भारत के महत्व को भी दर्शाती है। यह किसी नेसेट स्पीकर की भारत की पहली यात्रा भी थी।’’

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘यात्रा के दौरान और उसके बाद भी भारत के प्रति भावनाएं और अधिक गहरी हुई हैं। भारत न केवल कई क्षेत्रों में इजराइल का रणनीतिक साझेदार है, बल्कि यह एक ऐसा देश है जिसके साथ हमारे देश के लोगों के बीच संबंध मधुर और ईमानदार हैं।’’

Advertisement

ओहाना यहां महाराष्ट्र क्षेत्र से आए बेने इजराइल समुदाय के उन सैकड़ों भारतीय यहूदियों को संबोधित कर रहे थे, जो मंगलवार शाम को ‘मालिडा’ की सदियों पुरानी भारतीय परंपरा का जश्न मनाने के लिए इस शहर में आए थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: बुधवार को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए आपके शहर का लेटेस्ट रेट

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 09:38 IST