अपडेटेड 23 January 2026 at 10:29 IST
BREAKING: नोएडा के इस नामी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रास्ते से ही लौटा दिए गए बच्चों को लेकर आ रहे बस
नोएडा में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार भी धमकी मेल के माध्यम से दी गई है। सूचना मिलते ही तत्काल नोएडा कमिश्नरेट पुलिस स्कूल परिसर में सर्च अभियान चला कर जांच की।
नोएडा में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार भी धमकी मेल के माध्यम से दी गई है। सूचना मिलते ही तत्काल नोएडा कमिश्नरेट पुलिस स्कूल परिसर में सर्च अभियान चला कर जांच की। पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वॉड की मदद से भी सर्च अभियान चलाया। जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली।
बम धमकी के बाद मचे हड़कंप के बीच बच्चों को सुरक्षित घर वापस भेजा गया है। गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस इस धमकी के बाद अलर्ट मोड में है। स्कूल में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस और प्रशासन ने अभिभावकों से पैनिक न करने और संयम बरतने की अपील की है।
प्रिंसिपल का आया बयान
शिव नादर स्कूल की प्रिंसिपल अंजू सोनी ने कहा कि बम धमाके की धमकी के मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी गई। जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। मामले में उन्होंने अभिभावकों से सहयोग और समझदारी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा स्कूल के लिए सबसे अहम है। इसके लिए स्कूल को खाली कराने का निर्णय लिया गया।
प्रिंसिपल की ओर से अभिभावकों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर बम की धमकी की जानकारी दी गई। मैसेज में कहा गया है कि आज सुबह हमें बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। सुरक्षा जांच के लिए एहतियात के तौर पर आज यानी शुक्रवार 23 जनवरी को स्कूल बंद रहेगा। प्रिंसिपल ने अपने संदेश में कहा है कि स्कूल बसें वापस भेजी जा रही हैं। माता-पिता से अनुरोध है कि वे अपने बच्चे को ड्रॉप ऑफ जगह पर लेने आएं। माता-पिता के तय जगह पर पहुंचने के बारे में रियल टाइम अपडेट के लिए संबंधित बस स्टाफ से संपर्क कर सकते हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 January 2026 at 09:29 IST