अपडेटेड 25 March 2025 at 21:32 IST

UP: उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी, जोरदार ऑफर- एक बोतल के साथ एक फ्री, ठेकों पर उमड़ी भारी भीड़

मंगलवार को 2000 रुपये से कम कीमत की शराब की एक बोतल के साथ ग्राहकों को एक बोतल फ्री दी गई। जबकि 2000 से ऊपर की कीमत पर 2 बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री दी गई।

Follow :  
×

Share


नोएडा में शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री | Image: PTI/ Representational

liquor Offer : उत्तर प्रदेश में रहने वाले शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लखनऊ और नोएडा समेत कई शहरों में दिल्ली की तर्ज पर कई ठेकों पर एक के साथ एक बोतल फ्री का ऑफर निकाला गया। शराब विक्रेताओं ने अपना स्टॉक काली करने के लिए ये भारी छूट दी है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए शराब दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। कतारों में खड़े होकर लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

नोएडा में कई शराब की दुकानों पर सेल लग गई है। मंगलवार दोपहर में 2000 रुपये से कम कीमत की शराब की एक बोतल के साथ ग्राहकों को एक बोतल फ्री दी गई। जबकि 2000 से ऊपर की कीमत पर 2 बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री दी जा रही थी। इसके अलावा कुछ ठेके MRP पर 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं। कम दाम में शराब खरीदने के लिए शराब प्रेमियों की भीड़ नहीं टूट रही है। लोग लाइन में लगाकर शराब की पूरी-पूरी पेटियां खरीद रहे है।

क्यों मिल रही इतनी छूट

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑफर प्रदेश के सभी शराब ठेकों पर नहीं है। यह ऑफर सरकार का नहीं है बल्कि वाइन शॉप के मालिकों ने खुद दिया है। दरअसल, यूपी में 31 मार्च को एक्साइज विभाग का वित्तीय वर्ष खत्म हो जाएगा। शराब विक्रेताओं को इससे पहले अपना पुराना स्टॉक खत्म करना होता है। जिन ठेको पर अधिक स्टॉक बचा हुआ है। वो अपना स्टॉक खाली करने के लिए शराब की कीमतों में एक के साथ एक फ्री या फिर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि वह अपने नुकसान से बचने के लिए ऐसा ऑफर दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से इन लोगों का UPI नहीं करेगा काम, Google Pay, Paytm-PhonePe पर भी बंद हो जाएगी सेवा, जानिए क्यों

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 March 2025 at 21:32 IST