अपडेटेड 10 August 2025 at 21:39 IST
Shocking! नोएडा की हाईफाई सोसायटी में बच्ची को दांत से काटा, डे-केयर सेंटर का भयावह सच CCTV में कैद
नोएडा के एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट और दांत से काटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया है।
Paras Tierra Daycare Child Abuse: नोएडा में सेक्टर-137 के पारस टियरा सोसायटी से एक हैरान और परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। वीडियो देख यकीनन आपका भी खून खौल उठेगा। दरअसल, एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट और दांत काटने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि बच्ची की जांघों पर गोलाई में काटने के निशान पाए गए, जिसे डॉक्टर ने 'बाइट' बताया। मेड ने बच्ची को थप्पड़ मारा, पटक दिया और प्लास्टिक बेल्ट से मारा और काटा। वहीं, सीसीटीवी में मारपीट और जमीन पर पटकने की घटना कैद हुई है, जिसमें बच्ची जोर-जोर से रोती हुई दिख रही है।
डे-केयर के मालिक ने दी धमकी
वहीं मामला सामने आने के बाद डे-केयर प्रमुख ने घटना के दौरान दूरी बनाने की कोशिश की। बच्ची के माता-पिता का आरोप है कि जब शिकायत करने के लिए कहा तो मेड और डे-केयर प्रमुख ने अभद्र भाषा और धमकी दी। जिसके बाद शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-142 में FIR दर्ज कर आरोपी मेड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
नोएडा में डे-केयर सेंटर की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने नोएडा में डे-केयर सेंटर की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में जरूरी है कि डे-केयर सेंटर चुनते वक्त आप पूरी तरह से अलर्ट रहे। आपको ध्यान देना चाहिए कि बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए। कर्मचारियों को बच्चों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार से रोकने के लिए पूरी ट्रेनिंग दी गई हो, साथ ही CCTV कैमरे और बाकी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करके बच्चों की निगरानी की जानी चाहिए।
नोएडा में डे-केयर सेंटर में बच्ची के साथ मारपीट और दांत काटने का आरोप एक गंभीर मामला है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिले और अपने बच्चों को अनजान लोगों के भरोसे छोड़ने से बचना चाहिए।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 10 August 2025 at 21:39 IST