अपडेटेड 27 June 2024 at 14:29 IST
3 मई को SBI पहुंचा पेपर, 4 मई को रटवाया आंसर... NEET Paper Leak में CBI ने जोड़ी कड़ियां
NEET पेपर लीक केस में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान-उल-हक को पूछताछ के लिए सीबीआई हजारीबाग के चरही गेस्ट हाउस ले गई है।
NEET पेपर लीक केस में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान-उल-हक को पूछताछ के लिए सीबीआई हजारीबाग के चरही गेस्ट हाउस ले गई है।सीबीआई की टीम एहसान-उल-हक से यहीं पूछताछ कर रही है।
सीबीआई प्रश्न पत्र बांटने का समय, डिजिटल लॉक, पेपर कैसे बांटे गए, पेपर की पैकिंग और ट्रंक में छेड़छाड को लेकर सवाल कर रही है, और पेपर लीक के तार को तोड़ने की कोशिश कर रही है। सीबीआई की टीम प्रिंसिपल एहसान को आज दोबारा स्कूल लेकर गई है।
सिटी कोआर्डिनेट भी है एहसान-उल-हक
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक ओएसिस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक हजारीबाग का सिटी कोआर्डिनेट भी हैं। 3 मई की शाम वो SBI गए थे। 3 मई को जब NEET पेपर ट्रांसपोर्ट की गाड़ी से हजारीबाग पहुंचा और फिर वहां से SBI बैंक, तब बतौर सिटी कोऑर्डिनेटर के तौर पर प्रिंसिपल एहसान उल हक बैंक गए थे।
3 मई की रात ही हजारीबाग सेंटर को पेपर अलॉट हो गया था। बिहार EOU की जांच में खुलासा हुआ था की हज़ारीबाग़ के सेंटर को अलॉट हुआ बुकलेट नंबर 6136488 3 मई की रात पटना पहुच गया था। और 4 मई को पटना लर्न प्ले स्कूल में 20 से 25 बच्चो को आंसर रटवाया गया। CBI ने SBI बैंक के 3 मई के CCTV टाइम लाइन को भी खंगाला है और इसके फुटेज के आधार पर ही प्रिंसिपल से पूछताछ की जा रही है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 27 June 2024 at 14:29 IST