अपडेटेड 24 March 2025 at 17:47 IST

'मेरे राजा बच्चे, इसका वध मुस्कान के हाथों लिखा है...', मुस्कान ने बनाई थी फेक ID, साहिल की मरी मां बनकर करती थी हिप्नोटाइज

UP News : मुस्कान ने Snapchat पर 3 फर्जी अकाउंट बनाए थे। एक फर्जी अकाउंट साहिल की मरी हुई मां के नाम से बनाया था। मुस्कान ने साहिल शुक्ला को भी गुमराह किया था।

Follow :  
×

Share


मुस्कान ने बनाई थी फेक ID | Image: Republic

Meerut Murder Case : मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे ये मामला बेहद पेचीदा होता जा रहा है। अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी को लेकर नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक मुस्कान ने Snapchat पर 3 फेक अकाउंट बनाए हुए थे। जिससे वो अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ चैट कर उसका माइंड कंट्रोल करने की कोशिश करती थी।

सूत्रों के मुताबिक मुस्कान ने साहिल को भी गुमराह किया था। मुस्कान, साहिल से उसकी मां बनकर बात करती थी, जबकी कई साल पहले साहिल की मां की मौत हो चुकी है। मृतक मां बनकर वो साहिल से Snapchat पर बात करती थी। वो साहिल को ये बताने की कोशिश करती थी कि उसकी मां चाहती है कि साहिल और मुस्कान दोनों साथ में रहें। मुस्कान ने साहिल को इस हद तक हिप्नोटाइज कर दिया था कि इतना भरोसा दिला दिया कि सौरभ का 'वध' उसकी पत्नी के हाथों लिखा है।

मुस्कान ने बनाए थे 3 फर्जी अकाउंट

मुस्कान ने अपने पति की हत्या का अंजाम देने के लिए एक-एक स्टेप बहुत बारीकी से उठा। उसने Snapchat पर 3 फर्जी अकाउंट बनाए थे। उसने अपनी खुदकी मां कविता रस्तोगी के नाम से भी फेक अकाउंट बनाया था। जिससे उसने साहिल को ये भरोसा दिलाया कि मुस्कान के मां-बाप को उन दोनों के रिश्ते के बारे में पता है।

  • एक फर्जी अकाउंट अपनी मां के नाम से 
  • एक फर्जी अकाउंट साहिल की मरी हुई मां के नाम से
  • एक फर्जी अकाउंट अपने भाई के नाम से

Snapchat पर क्या बात हुई?

सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में स्थानीय अदालत ने मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। मामले की जांच कर ही मेरठ पुलिस के सामने कई एंगल आ चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक Snapchat पर मुस्कान साहिल की मरी मां बनकर उससे कहती है-

"राजा बच्चे हमें क्षमा कर दे। हम तुझसे कुछ कहने नहीं आएंगे। अब जो भी होगा, हो जाएगा बच्चे। शक्ति तुझे कुछ नहीं होने देगी, शक्ति अपना शरीर त्याग देगी, लेकिन तुझे कुछ भी नहीं होने देगी। बच्चे सब बिगड़ गया है, बच्चे तू गुड़िया का ख्याल रखियो, अब मैं भी नहीं आऊंगी राजा बच्चे।"

दूसरी चैट में मुस्कान साहिल से उसकी मां बनकर कहती है- 

"राजा पास हो गई तेरी बहु, बन गई हमारे परिवार का हिस्सा। बहुत खुश हो गए हमारे पित्र, आशीर्वाद मिल गया। बन गई ब्राह्मण, अब कोई नहीं हरा पाएगा मेरी बहु को। इसका वध मुस्कान के हाथों लिखा है।

जेल में बेचैनी में गुजर रही रातें

सौरभ राजपूत की हत्या के लिए जेल में बंद पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी नशा नहीं मिलने के कारण बेचैन दिख रहे हैं और उनकी नींद तक हराम हो गई है। जेल में मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं। जेल प्रशासन ने मुस्कान को 12 नंबर बैरक और साहिल को 18 नंबर बैरक में रखा है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं और धीरे-धीरे उनके शरीर से नशे का असर कम करने की कोशिश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: Harsha Richaria: महाकुंभ वायरल हर्षा रिछारिया ने मेरठ हत्याकांड पर हर-हर महादेव के साथ दिया संदेश- आपका प्यार इस कदर अंधा...

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 17:47 IST