अपडेटेड 24 March 2025 at 16:03 IST

Harsha Richaria: महाकुंभ वायरल हर्षा रिछारिया ने मेरठ हत्याकांड पर हर-हर महादेव के साथ दिया संदेश- आपका प्यार इस कदर अंधा...

हर्षा रिछारिया का बयान ऐसे समय में आया है जब सौरभ हत्याकांड सुर्खियों में छाया हुआ है। सौरभ की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी जेल में है।

Follow : Google News Icon  
Harsha Richhariya
मेरठ हत्याकांड पर हर्षा रिछारिया का बयान | Image: Instagram

Meerut Murder case : मेरठ के दिल दहला देने वाले सौरभ रापजूत हत्याकांड में नई-नई परतें खुलती जा रही हैं। उस मेडिकल स्टोरी की भी जांच की जा रही है, जिससे मुस्कान ने दवा खरीदी थी। दो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों ने उषा मेडिकल स्टोर में जाकर छानबीन की है। यहीं से मुस्कान ने नींद की दवा खरीदी थी। मेरठ पुलिस ने इस मामले में सीन रिक्रिएट करने के लिए कोर्ट में अर्जी देकर मुस्कान और साहिल की कस्टडी मांगी है। अब इस मामले में प्रयागराज महाकुंभ से फेमस हुई हर्षा रिछारिया का भी बयान आया है।

हर्षा रिछारिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर पुरुष के लिए भी आवाज उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा- एक दौर वो था जब लड़कियों, नारियों और महिलाओं के बॉडी को टुकड़े करके फ्रिज में या कुकर में रखे जाते थे। एक दौर ये है जब पति को काटकर ड्रम में चुनवा दिया गया। माना कि महिलाओं के साथ बहुत सारे अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन अब जो पुरुषों के साथ अत्याचार हो रहा हैं। उसके लिए भी हमें आवाज उठानी पड़ेगी।

'इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए'

वीडियो में हर्षा रिछारिया आगे कहती हैं कि प्यार इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि आप बार-बार किसी की गलतियों को अनदेखा करते जाएं और बाद में वही गलती आपकी मौत का कारण बन जाए। जिस परिवार ने अपना बेटा खोया, सोचिए जिस परिवार ने अपना बेटा खोया, उनकी क्या गलती थी?

सौरभ रापजूत हत्याकांड

हर्षा रिछारिया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सौरभ रापजूत हत्याकांड सुर्खियों में छाया हुआ है। सौरभ की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला जेल में बंद है। मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ पहले चाकू से हमला कर अपने पति सौरभ की हत्या की और फिर बाद में शव के टुकड़े कर उसे एक ड्रम के अंदर सीमेंट से सील कर दिया।

Advertisement

मेरठ का रहने वाला सौरभ राजपूत लंदन में रहता था। वो 24 फरवरी को अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए लंदन से अपने घर लौटा था। उसे जरा भी इसका शक नहीं था कि उसकी पत्नी ने ही उसकी हत्या की साजिश रची हुई है। अपने पति की बेरहमी से हत्या करने के बावजूद मुस्कान मांग में सिंदूर लगाकर मीडिया के सामने खड़ी थी।

ये भी पढ़ें: 'अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है', कुणाल कामरा को शिवसेना की धमकी, राहुल कनाल ने कहा- मुंबई में सबक सिखाएंगे

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 16:03 IST