अपडेटेड 22 July 2025 at 22:26 IST
Ballia: सूटकेस में 1.80 करोड़ लेकर साबरमती एक्सप्रेस में सफर कर रहा था शख्स, शक होने पर ली गई तलाशी, फिर...
Ballia News: बलिया रेलवे स्टेशन पर एक शख्स करोड़ों के कैश के साथ पकड़ा गया है। वो सूटकेस में 1.80 करोड़ रुपये लेकर छपरा जा रहा था। युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
Ballia news: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक चौंकाने वाला सामना आया है। यहां रेलवे स्टेशन से एक शख्स करोड़ों के कैश के साथ पकड़ा गया है। वो ट्रेन के AC कोच में सफर कर रहा था। युवक के पास से दो ट्रॉली बैग बरामद हुए, जिसमें वो 1 करोड़ 80 लाख भरकर लेकर जा रहा था। इन पैसों को वो सूटकेस में भरकर झांसी से छपरा लेकर जा रहा था।
शख्स से इस संबंध में पूछताछ हुई और उससे पैसों का कोई ठोस प्रमाण मांगा गया। जब वो कोई ठोस जानकारी नहीं उपलब्ध करा पाया तो उसे GRP ने वाराणसी से आयकर की एक टीम भी बुलाया। फिलहाल शख्स को हिरासत में ले लिया गया है और आयकर की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
AC कोच में सफर कर रहा था शख्स
मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार साबरमती दरभंगा एक्सप्रेस में A2 में सीट नंबर 44 से GRP बलिया के प्रभारी SI विवेकानंद यादव ने जांच के दौरान शख्स को पकड़ा। उसके साथ से इस दौरान दो सूटकेस भरकर कैश बरामद हुए। इन बैग में वो 1 करोड़ 80 लाख रुपए नकद भरकर ले जा रहा था। कैश लेकर घूमने वाला शख्स से जब इसको लेकर पूछताछ की गई, तो वो कोई सही जवाब नहीं दे पाया।
मामले को लेकर पुलिस ने क्या बताया?
मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी गोरखपुर रेंज सविरत्न गौतम ने बताया कि 22 जुलाई को थाना जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान साबरमती एक्सप्रेस से एक व्यक्ति को पकड़ा है, जिसके पास से एक करोड़ 80 लाख रुपये बरामद हुए है। इन पैसों को बैंक के द्वारा भी गिनवाया गया है। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई। आयकर विभाग नियमों के अनुसार कार्रवाई कर रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवक झांसी से ट्रेन में चढ़ा था और बिहार के छपरा की जा रहा था। युवक के पास ट्रॉली बैग था, जिसमें से ही ये पैसे बरामद हुए।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या इस मामले का बिहार चुनाव से कोई कनेक्शन है? तो इस पर सीओ सविरत्न गौतम ने कहा कि आयकर विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है। वो वैध दस्तावेजों की जांच करेंगे। आयकर विभाग के निर्देशों के अनुसार मामले पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में क्या होने वाला है? बृजभूषण शरण सिंह को 31 महीने बाद क्यों आया CM योगी का बुलावा, खुद खोला राज
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 22:26 IST