अपडेटेड 22 July 2025 at 20:10 IST
उत्तर प्रदेश में क्या होने वाला है? बृजभूषण शरण सिंह को 31 महीने बाद क्यों आया CM योगी का बुलावा, खुद खोला राज
बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि मेरी मुख्यमंत्री के साथ कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है, केवल पुरानी बातें, पुराने संबंध, हम महसूस कर रहे थे और वह महसूस कर रहे थे। कोई भी, किसी के बारे में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। यह बिल्कुल व्यक्तिगत और एक पारिवारिक मुलाकात की तरह थी। मेरी सीएम योगी के साथ बहुत अच्छी मुलाकात रही।
- भारत
- 3 min read
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बृजभूषण शरण सिंह की 31 महीने बाद हुई मुलाकात पर पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं उनसे मिला और 31 महीने बाद मिला सब लोग जानते हैं। जीवन में उतार-चढ़ाव होता रहता है और ऐसा ही एक उतार 2023 में जनवरी महीने में मेरे ऊपर आया और इस समय से ही मुख्यमंत्री से मेरी बातचीत बंद हो गई। 31 महीने में मुख्यमंत्री से ना मिला न मिलने का प्रयास किया।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 2023 जनवरी मेरे लिए टर्निंग पॉइंट्स आया, मेरे ऊपर एक बहुत बड़ा आरोप लगा था और मुझे उसका सामना करना था। मैंने दिनकर जी कविता पढ़ता रहता हूं, उन्होंने लिखा,
"सच है विपत्ति जब आती है,
कायर को ही दहलाती है,
सूरमा नहीं विचलित होते,
क्षण एक नहीं धीरज खोते,
संकट का चरण ना गहते हैं,
जो आ पड़ता सब सहते हैं।"
31 महीने के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई- बृजभूषण शरण सिंह
Advertisement
उन्होंने कहा कि उसी दिन मैंने यह निश्चय कर लिया था कि लड़ाई मेरी है और इस लड़ाई को स्वयं मुझे लड़ना है और इसलिए ना में मुख्यमंत्री से मिला और ना मैंने मिलने का प्रयास किया। जनवरी महीने में ही कुछ ऐसी घटना घटी के मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम लगा हुआ था, अपर्याय कारणों से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। इस समय मेरी एक अधिकारी से बात होती है और मैंने कहा था कि जब तक मुख्यमंत्री जी मुझे स्वयं नहीं बुलाएंगे तब तक मैं नहीं आऊंगा। अब मुख्यमंत्री जी ने मिलने की इच्छा व्यक्त की। जब-जब मेरे बच्चे जाते थे, वह मेरा हाल-चाल पूछते थे लेकिन मिलने में नहीं जाता।
मेरे सीएम योगी के साथ 56 साल से संबंध हैं- बृजभूषण शरण सिंह
Advertisement
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अब उनका संदेश मुझे मेरे बच्चों के द्वारा प्राप्त हुआ। मैंने पहले यह कहा था कि जब भी वह बुलाएंगे तब हम आएंगे, अगर नहीं बुलाएंगे तो नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी से हमारे 56 वर्ष से संबंध है। वैसे तो गोरखनाथ मंदिर में मैं विद्यार्थी जीवन से ही आता जाता था, लेकिन लेकिन स्वर्गीय अवैद्यनाथ महाराज जी का सानिध्य हम लोगों को राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान अयोध्या में हमको प्राप्त हुआ और वे हमें पुत्रवत स्नेह करते थे। कुल मिलाकर योगी आदित्यनाथ से मेरे 56 वर्ष के संबंध है। हम उनके साथ खेले हैं, वह हमारे साथ खेले हैं, हंसी-मजाक भी हुआ है। उन्होंने हमें बुलाया और हम गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, हां यह सत्य है कि 31 महीने मैंने उनसे मुलाकात नहीं की लेकिन जब उन्होंने मुझे बुलाया, मैं गया। इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री के साथ कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई- बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि मेरी मुख्यमंत्री के साथ कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है, केवल पुरानी बातें, पुराने संबंध, हम महसूस कर रहे थे और वह महसूस कर रहे थे। कोई भी, किसी के बारे में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। यह बिल्कुल व्यक्तिगत और एक पारिवारिक मुलाकात की तरह थी। मेरी सीएम योगी के साथ बहुत अच्छी मुलाकात रही।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 19:54 IST