अपडेटेड 29 September 2025 at 07:43 IST
पिता की मौत पर बेटे ने किया 39 करोड़ का इंश्योरेंस क्लेम, मां-पत्नी के नाम पर भी ले चुका था बीमा; यूपी में इस बड़े फर्जीवाड़े की खुली पोल
विशाल पिता की मौत दिखाकर 39 करोड़ का क्लेम कर चुका है और पहले ही विभिन्न कंपनियों से करीब 1 करोड़ रुपये की बीमा रकम हासिल कर चुका था।
मेरठ में एक फोटोग्राफर के बेटे द्वारा करोड़ों रुपये की बीमा ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि विशाल कुमार नामक युवक ने अपने पिता, मां और पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को दुर्घटना दिखाकर भारी बीमा क्लेम किए। विशाल ने हाल ही में पिता मुकेश सिंघल की सड़क दुर्घटना में मौत का दावा करते हुए 39 करोड़ रुपये के अलग-अलग बीमा क्लेम किए।
उनकी सालाना आय मात्र 12–15 लाख रुपये थी। इतनी बड़ी राशि के क्लेम और मेडिकल रिपोर्ट में विरोधाभास सामने आने पर बीमा कंपनियों ने केस की गहन जांच करवाई।
जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
विशाल पिता की मौत दिखाकर 39 करोड़ का क्लेम कर चुका है और पहले ही विभिन्न कंपनियों से करीब 1 करोड़ रुपये की बीमा रकम हासिल कर चुका था। जांच में खुलासा हुआ कि इससे पहले भी विशाल अपनी मां प्रभा देवी और पत्नी की संदिग्ध मौत के बाद भी बीमा क्लेम वसूल चुका है। जांच में यह भी सामने आया कि विशाल ने मां की मौत पर 80 लाख और पत्नी की मौत पर 30 लाख रुपये का क्लेम लिया गया था।
पुलिस की कार्रवाई
बीमा कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने विशाल और उसके साथी सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शक है कि विशाल ने परिवार के लोगों की हत्या कर बीमा राशि हासिल करने के लिए हादसा दिखाया। अब मामले की हर एंगल से गहन जांच की जा रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि मेरठ और वेस्ट यूपी समेत देश भर में ऐसे कई गिरोह क्रियाशील हैं, जो फर्जी बीमा पॉलिसी, झूठे कागजात और फर्जी मौत के प्रमाणपत्र बनाकर करोड़ों का घोटाला कर रहे हैं। इनमें बीमा एजेंट, बैंककर्मी, डॉक्टर और स्थानीय अधिकारी भी शामिल रहते हैं।
बीमा कंपनियों को बड़ा सबक
इस घोटाले से बीमा कंपनियों में हड़कंप मच गया है। कंपनियां अब मृत्यु, दुर्घटना और मेडिकल रिकॉर्ड की दोबारा कड़ी जांच कर रही हैं और बड़े क्लेम पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 September 2025 at 07:43 IST