अपडेटेड 28 September 2025 at 14:51 IST

आई लव यू का मैसेज, PMO का धौंस, होली वाला 'गंदा खेल'...चरित्रहीन के साथ-साथ फ्रॉड भी निकला चैतन्यानंद; खुला 'काले कांड' का राज

दिल्‍ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित श्री शारद इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्राओं के यौन उत्‍पीड़न के आरोपों में घिरे स्‍वामी चैतन्यानंद सरस्‍वती को आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Follow : Google News Icon  
swami chaitanyananda saraswati fake calls pmo name un brics visiting card
आई लव यू का मैसेज, PMO का धौंस, होली वाला 'गंदा खेल'...चरित्रहीन के साथ-साथ फ्रॉड भी निकला चैतन्यानंद; खुला 'काले कांड' का राज | Image: X/Republic/Pixabay

Swami Chaitanyananda Saraswati: दिल्‍ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित श्री शारद इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्राओं के यौन उत्‍पीड़न के आरोपों में घिरे स्‍वामी चैतन्यानंद सरस्‍वती को आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसे दिल्‍ली लाकर मेडिकल कराने के बाद को कोर्ट में पेश करने वाली है। इस बीच चैतन्यानंद सरस्वती को लेकर नए-नए खुलासे हुए हैं। पुलिस की जांच में पाया गया कि चैतन्यानंद द्वारा कथित तौर पर छात्राओं के मोबाइल पर 'बेबी' और 'आई लव यू' जैसे मैसेज भेजे गए। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चैतन्यानंद के मोबाइल की जांच के बाद छात्राओं को भेजे गए चैट सामने आए हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया था कि चैतन्यानंद उन्हें वॉट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजता था। उसकी बात नहीं मानने पर करियर खराब करने की धमकी देता था। पुलिस की जांच में पता चला कि उसने कथित तौर पर युवा छात्राओं को 'बेबी', 'आई लव यू' और 'आई एडोर यू' जैसे मैसेजों से संबोधित किया था और उनके रूप-रंग के बारे में टिप्पणियां की थीं, जिनमें बालों और कपड़ों की तारीफ भी शामिल थी।

छात्राओं से पूछता था ब्‍वॉयफ्रेंड संग संबध बनाने का अनुभव, होली पर करता था 'गदा काम'

आगे की बात करने से पहले आपको बता दें कि चैतन्यानंद पर इंस्‍टीट्यूट की 17 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक छात्राओं का कहना है कि आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उनसे उनके बॉयफ्रेंड के साथ यौन संबंधों के बारे में पूछता था। छात्राओं का कहना है कि होली पर उन्हें एक लाइन में खड़ा किया गया। सबको स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को झुककर प्रणाम करने को कहा गया। इसके बाद स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने बारी-बारी से उनके गालों और शरीर के हिस्से में रंग लगाया।

चरित्रहीन के साथ-साथ बड़ा वाला फ्रॉड भी निकला चैतन्यानंद

दिल्ली पुलिस ने बाबा के पास से फर्जी विजिटिंग कार्ड और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस के टॉप सूत्रों ने बताया कि बाबा PMO के नाम पर किसी से कॉल करवाता था। इतना ही नहीं, पुलिस को चैतन्यानंद सरस्वती के पास से तीन फोन और आई पैड भी बरामद हुए हैं। इनमें वह मोबाइल फोन भी है, जिसमें बाबा छात्राओं के वीडियो और गर्ल्स हॉस्टल की सीसीटीवी फुटेज का एक्सेस रखता था। 

Advertisement



दिल्ली पुलिस को बरामद हुए फर्जी विजिटिंग कार्ड में एक कार्ड संयुक्त राष्ट्र का है, जिसके अनुसार, बाबा ने खुद को संयुक्त राष्ट्र में स्थायी राजदूत बताया है। दूसरे विजिटिंग कार्ड के अनुसार, बाबा ने खुद को ब्रिक्स देशों के संयुक्त आयोग का सदस्य और भारत का विशेष दूत बताया है।

फरारी के दौरान चैतन्यानंद ने बदले 13 होटल

Advertisement

पुलिस ने बताया कि फरारी के दौरान चैतन्यानंद 13 अलग-अलग होटलों में ठहरा। डीसीपी (साउथ-वेस्ट) अमित गोयल ने बताया, गिरफ्तारी से बचने के लिए वह हर रोज अपने ठिकाने बदल रहा था। वह ज्यादातर मथुरा, वृंदावन और आगरा में रहता था। वो जान बूझकर वो जगह ढूंढता था जहां बाबाओं की संख्‍या ज्‍यादा होती थी।

इसे भी पढ़ें- भाभी की खूबसूरती पर फिदा हुई ननद, Whatsapp पर होने लगी प्राइवेट चैटिंग; प्‍यार चढ़ा परवान तो दोनों ने कर दिया बड़ा कांड

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 September 2025 at 14:51 IST