अपडेटेड 12 April 2025 at 12:41 IST

पति सौरभ से संबंध, प्रेमी साहिल संग सुहागरात... मुस्‍कान के पेट में पल रहे बच्चे का बाप कौन? अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से समझिए

मुस्कान प्रेग्नेंट है। उसकी प्रेग्नेंसी 5 से 7 हफ्ते के करीब की है। यानी अब ये तो साफ हो गया है कि वह पति सौरभ राजपूत की हत्‍या के पहले से ही गर्भवती थी।

Follow :  
×

Share


पति सौरभ से संबंध, प्रेमी साहिल संग सुहागरात...हत्यारिन मुस्‍कान रस्‍तोगी के पेट में पल रहे बच्चे का बाप कौन? अल्ट्रासाउंड से समझिए | Image: Instagram

मेरठ का चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड (Saurabh Rajput Murder Case)  काफी सुर्खियों में रहा था। वहीं, अब इस केस की मुख्य आरोपी और सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी की प्रेग्नेंसी कंफर्म हो गई है। दरअसल, शुक्रवार 11 अप्रैल को मुस्कान को जेल से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां अल्ट्रासाउंड और अन्य जरूरी जांचे हुईं। वो करीब 2 घंटे तक जेल से बाहर रही। टेस्ट के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि अल्ट्रासाउंड में कन्फर्म हो गया है मुस्कान प्रेग्नेंट है। उसकी प्रेग्नेंसी 5 से 7 हफ्ते के करीब की है। यानी अब ये तो साफ हो गया है कि वह पति सौरभ राजपूत की हत्‍या के पहले से ही गर्भवती थी। हालांकि अभी भी यह साफ नहीं हुआ है कि पेट में पल रहा बच्चा सौरभ का है या इस हत्याकांड में दूसरे आरोपी और मुस्‍कान का प्रेमी साहिल शर्मा का है।

जेल अधीक्षक के मुताबिक गर्भवती कैदियों के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार मुस्कान को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने की व्यवस्था की है। अब उसका इलाज और देखभाल गर्भवती कैदियों के लिए दिशानिर्देशों के अनुसार की जाएगी। जिसमें नियमित चिकित्सा जांच, पोषण संबंधी सहायता और विशेषज्ञों द्वारा उसके स्वास्थ्य की निगरानी शामिल है। जिला कारागार, मेरठ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि गायनोकॉलोजिस्ट की सलाह पर मुस्‍कान का अल्‍ट्रासाउंड कराया गया है। मुस्‍कान को हाई सिक्योरिटी में जेल से मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड के लिए ले जाया गया। वह लगभग दो घंटे जेल से बाहर रही। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मुस्‍कान पांच से सात हफ्ते की गर्भवती है।

बता दें कि सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान जेल में बंद है। हाल ही में उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल से डॉक्टर बुलाए। सात अप्रैल को डॉक्टर कोमल ने जिला जेल में उसका टेस्ट किया, जिसमें उसकी प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई थी। जेल मैनुअल के मुताबिक, जन्म के बाद छह साल तक बच्चा जेल परिसर में अपनी मां के साथ बैरक में रह सकता है।

अब डीएनए टेस्ट पर टिकी है कहानी

मुस्कान की प्रेग्नेंसी की खबर से मृतक सौरभ के परिजन चौंक गए हैं। सौरभ के भाई बबलू ने साफ शब्दों में कहा, 'अगर मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा मेरे भाई सौरभ का है, तो हम उसे जरूर अपनाएंगे। लेकिन पहले डीएनए टेस्ट होना चाहिए, ताकि यह साफ हो सके कि बच्चा सौरभ का है, साहिल शुक्ला का या किसी तीसरे का।' सौरभ के भाई बबलू ने आगे यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि यह बच्चा सौरभ का नहीं है क्योंकि उसे आए 6 दिन ही हुए थे और मुस्कान और साहिल ने उसकी हत्या करके हनीमून चले गए थे।

गौरतलब है कि लंदन से मेरठ लौटे सौरभ कुमार की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपियों ने शव के टुकड़े प्लास्टिक के ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था। हत्या से पहले मुस्कान ने अपनी पांच साल की बेटी को अपने मायके में छोड़ दिया था। हत्या के बाद वह साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई थी।

इसे भी पढ़ें- UP: पति की उठ रही थी अर्थी, तभी पत्‍नी ने कुछ देखा और घुमा दिया फोन,श्‍मशान पहुंच पुलिस को बुझानी पड़ी जलती चिता; जानिए मामला
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 12 April 2025 at 12:39 IST