अपडेटेड 2 August 2025 at 21:09 IST

मैं अपने हाथ से लॉकेट पहनाऊंगा...आंख बंद करते ही पति ने 7 महीने की प्रेग्नेंट पत्‍नी का काट दिया गला; खूनी खेल से मेरठ में सनसनी

यूपी के मेरठ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने 7 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी की हत्या कर दी। वह घर आया और पत्नी से बोला- अपनी आंखें बंद करो। मैं तुम्हारे गले के लिए लॉकेट लाया हूं।

Follow :  
×

Share


मैं अपने हाथ से लॉकेट पहनाऊंगा...आंख बंद करते ही पति ने 7 महीने की प्रेग्नेंट पत्‍नी का काट दिया गला; खूनी खेल से मेरठ में सनसनी | Image: X

Meerut Crime: यूपी के मेरठ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने 7 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी की हत्या कर दी। वह घर आया और पत्नी से बोला- अपनी आंखें बंद करो। मैं तुम्हारे गले के लिए लॉकेट लाया हूं। अपने हाथों से तुम्हें लॉकेट पहनाना चाहता हूं। इस पर पत्नी ने आंखें बंद कर लीं। इसके बाद पति ने चाकू से पत्नी का गला रेत दिया। हत्या के बाद पति ने खुद पुलिस को फोन किया और बताया कि उसने अपनी पत्‍नी की हत्या कर दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या में इस्‍तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अवैध संबंधों के शक में उसने वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक गंगानगर थाना पुलिस के मुताबिक, 23 जनवरी 2025 में लिसाडी गेट क्षेत्र के रहने वाली सपना की शादी रविशंकर से हुई थी। शादी के बाद से अक्सर दोनों में लड़ाई झगड़ा होना आम बात हो गई थी। जिस वजह से बीते 5 माह पूर्व वह अपनी बहन और जीजा के घर पर चली आई और यहीं रह रही थी। बचपन में ही सपना के मां-बाप की मौत हो गई थी और उसके जीजा मुन्ना ने ही उसे बेटी की तरह पाला था और खुद ही रविशंकर से शादी करवाई थी।

8 महीने पहले हुई थी शादी, 7 माह की प्रेग्नेंट थी सपना

पुलिस ने बताया कि मेरठ में पूर्वा इलाही बख्श निवासी भगवत प्रसाद की सबसे छोटी बेटी सपना की शादी करीब आठ माह पूर्व किनानगर निवासी रविशंकर से हुई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए सपना जब छह साल की थी तो उसे दोनों बड़ी बहन पिंकी और ममता अपने साथ अम्हेड़ा में अपनी ससुराल ले आई थी। शादी भी दोनों बहनों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर की थी। सपना अब 7 माह की गर्भवती थी। चार दिन पहले पिंकी के पति मुन्ना सपना की ससुराल में सिंधारा लेकर गए थे। इस दौरान वह सपना को साथ ले आए थे। 

बुरे सपने का हवाला देकर सपना से मिलने आया था रविशंकर

रविशंकर जनरल स्टोर चलाता है। शनिवार सुबह पहले उसने अपने जीजा मुन्ना को फोन किया। बोला- मैं आ रहा हूं। आप रहेंगे क्या? मुन्ना ने मना कर दिया। कहा कि वह काम के सिलसिले में बाहर रहेगा। फिर रविशंकर ने पत्नी सपना को फोन किया। कहा कि आज मैंने बुरा सपना देखा है। मैं मिलने आना चाहता हूं। इसके बाद वह सुबह 9 बजे बाइक लेकर पहुंच गया।

रविशंकर, जब पत्नी के पास पहुंचा तो घर में कोई नहीं था। सपना की बहन सरिता भी मोहल्ले में गई हुई थीं। उनके 2 बच्चे स्कूल गए थे। दो मंजिला घर में रवि सीधे फर्स्ट फ्लोर में पत्नी के पास पहुंच गया। करीब 2 घंटे बाद यानी 11 बजे उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके पत्नी की हत्या कर देने की बात कही। पुलिस मौके पर पहुंची, तो रविशंकर दरवाजा बंद करके अंदर बैठा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें- Malegaon Blast: पिस्‍टल, पैसा, 'पाप'...मोहन भागवत को उठाने के लिए परमबीर सिंह ने की थी सीक्रेट प्‍लानिंग, पूर्व ATS अफसर ने सुनाई पूरी कहानी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 August 2025 at 21:09 IST