अपडेटेड 2 March 2025 at 17:50 IST

ब्रज की होली से जिहादियों पर लगे पाबंदी... VHP नेता ने की अपील, इस शख्स ने तो खून से लिख दी CM योगी को चिट्ठी

खून से लिखे गए इस पत्र में सीएम योगी से ब्रज की होली में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग की गई है।

Follow :  
×

Share


ब्रज की होली से जिहादियों पर लगे पाबंदी... VHP नेता ने की अपील | Image: X

Muslims Ban in Brij Holi:  उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में ब्रज होली को लेकर माहौल बना हुआ है लेकिन इस बीच मुसलमानों को ब्रज की होली से बैन करने को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। मुसलमानों के ब्रज की होली में बैन को लेकर कोई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिख रहा है तो कोई अन्य तरीकों से विरोध जता रहा है। इस बीच विश्व हिन्दू परिषद के नेता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पर बरेली में जिहादियों की धमकी का जिक्र करते हुए उनका बहिष्कार करने की अपील की है।


वीएचपी नेता विनोद बंसल ने कहा कि हिंदू समाज को बहिष्कार के लिए हमें विवश ना करें बरेली में होली पर जिहादियों द्वारा हमला करने, जान से मारने और यहां तक कि खून की होली खेलने की बात करने पर तो चारों ओर सन्नाटा है, किंतु जब ऐसी मानसिकता से बचने हेतु मथुरा वृंदावन में होली पर हिंदुओं द्वारा जिहादियों के बहिष्कार की बात आती है तो ये सारे चिल्ला पड़ते हैं। उनको संविधान स्मरण हो आता है! मुस्लिम बहुल बस्तियों के सामने या मस्जिद-मदरसे के सामने से होली खेलते हुए कोई टोली निकल जाए तो पत्थर बाजी, हिंसा, आगजनी और ना जाने क्या क्या..!!
 

मस्जिद मदरसे की दीवार से रंग छू जाए तो मारकाट...

वीएचपी नेता ने आगे कहा,'आप होली के रंग गुलाल हिंदुओं को बेचो तो कोई बात नहीं किंतु वही रंग गलती से भी यदि आपके ऊपर, आपके घर, द्वार, मस्जिद मदरसे की दीवार को छू भी जाए तो उपद्रव हमले और मारकाट!!! आखिर क्यों? ये दोहरे मापदंड आखिर कब तक??  हिंदू समाज को भी ऐसी जिहादी मानसिकता को पहचान कर उसके पूर्ण बहिष्कार के लिए आगे बढ़ना ही होगा और साथ ही मुस्लिम नेतृत्व को भी अपने कट्टरपंथी मानसिकता पर लगाम लगानी होगी। अन्यथा, जैसे महाकुंभ में हिंदू शक्ति ने एकजुटता दिखाई और जिहादियों का पूर्ण बहिष्कार किया, शेष आयोजनों में भी हिंदू समाज ऐसा करने को मजबूर होगा, जो वास्तव में सामान्य तौर पर ना तो हिंदू का स्वभाव है और ना ही यह उनके हित में है। शांति से रहें, विवश ना करें।'


हिन्दुओं को पलायन पर विवश किया जा रहा है

VHP नेता ने @CMOfficeUP, @adgzonebareilly @Uppolice और @dmbareilly को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'एक ओर हिंदू घरों, मंदिरों, आस्था केन्द्रों व सार्वजनिक स्थलों पर अनधिकृत कब्जे, तो वहीं महिला उत्पीड़न, लैंड जिहाद व जनसंख्या जिहाद के माध्यम से हिंदुओं को पलायन को विवश करने के षड्यंत्र... बरेली के हिंदुओं की इस व्यथा की इस पड़ताल पर यूपी पुलिस द्वारा द्वारा गहन जांच व जिहादी मानसिकता के मर्दन हेतु कठोर कार्यवाही आवश्यक है।

 


सीएम योगी को खून से लिखा पत्र

मथुरा वृंदावन में ब्रज होली को लेकर मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर इस बात की मांग की गई है कि ब्रज की होली में मुसलमानों को बैन किया जाए। खून से लिखे गए इस पत्र में सीएम योगी से ब्रज की होली में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग की गई है। महाकुंभ के बाद अब मथुरा वृंदावन में होली के त्योहार पर मुसलमानों को दुकानें लगाने को लेकर विरोध किया जा रहा है। यह पत्र दिनेश फलाहारी नाम के शख्स ने लिखते हुए मांग की है कि हिंदू त्योहारों से मुसलमान नफरत करते हैं, इसलिए उनका दुकानें नहीं लगाने देनी चाहिए। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे दिनेश फलाहारी ने सीएम योगी को लिखे गए इस पत्र में लिखा है कि मुसलमान हमारे त्योहारों से नफरत करते हैं ये लोग पवित्र रंगों में और होली पर खाने पीने की चीजों में थूक सकते हैं। इसलिए इन लोगों को हमारे त्योहार से दूर रखा जाए। 

यह भी पढ़ेंः होली खेली तो लाशें बिछा देंगे...UP के इस शहर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 17:50 IST