अपडेटेड 17 October 2025 at 18:16 IST

शादी कर पत्‍नी की तरह दो रातें गुजारतीं फिर कर देतीं कांड...लुटेरी दुल्‍हन काजल-तमन्ना गिरफ्तार, इस बहाने संबंध बनाने से करती थीं इनकार

मथुरा की रहने वाली काजल की खूबसूरती और अदाएं देख युवक दिल दे बैठते थे। उसपर से काजल के पीछे उसके पूरे परिवार की साजिश ने उसे और शातिर बना दिया।

Follow :  
×

Share


शादी कर पत्‍नी की तरह दो रातें गुजारतीं फिर कर देतीं कांड...लुटेरी दुल्‍हन काजल-तमन्ना गिरफ्तार, इस बहाने संबंध बनाने से करती थीं इनकार | Image: X/Pixabay

Mathura Looteri Dulhan Kajal: मथुरा की रहने वाली काजल की खूबसूरती और अदाएं देख युवक दिल दे बैठते थे। उसपर से काजल के पीछे उसके पूरे परिवार की साजिश ने उसे और शातिर बना दिया। वो लुटेरी दुल्‍हन बन गई और कई राज्‍यों में युवाओं को शादी के नाम पर ठगने लगी। वो अपनी बहन के साथ मिलकर कुंवारे लड़कों को फंसाती और शादी के बाद गहने-पैसे लेकर चंपत हो जाती थी। पुलिस ने अब काजल को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक यूपी के मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में रहने वाला एक पूरा परिवार 'लुटेरी दुल्हन' का रैकेट चलाता था। इस परिवार में भगत सिंह, पत्नी सरोज सिंह, बेटी तमन्ना, बेटा सूरज और एक बेटी काजल शामिल थे। पुलिस ने भगत, सरोज, तमन्ना और सूरज को 18 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर लिया था। उनकी बेटी काजल लगातार एक साल से फरार थी। अब पुलिस ने काजल को गुरुग्राम की एक सोसाइटी से पकड़ लिया है। यह परिवार शादी के नाम पर कई राज्यों के युवाओं को ठगता था।

शादी के बाद दो तीन रातें बिताती फिर गहने-कैश लेकर फरार

राजस्‍थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाने में ताराचंद जाट ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे जयपुर में भगत सिंह नाम का एक शख्‍स मिला। बातों ही बातों में घनिष्‍ठता हुई तो भगत सिंह ने अपनी दो बेटियों की शादी ताराचंद के दोनों बेटों भंवरलाल और शंकरलाल से करने का प्रस्‍ताव रखा। शुरुआती औपचारिकता के बाद शादी तय हुई। लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए भगत सिंह ने ताराचंद से 11 लाख रुपये शादी की तैयारियों के ल‍िए मांगे। भरोसे में आकर ताराचंद ने ऐसा कर दिया।

आखिरकार 21 मई 2024 को खाचरियावास के एक गेस्‍ट हाउस में भगत सिंह अपनी पत्‍नी, दोनों बेटियों और बेटे के साथ वहां पहुंचा और दोनों की शादियां वहां संपन्‍न करा दीं। शादी के बाद पूरा परिवार वहां दो दिन रहा। तीसरे दिन भगत सिंह दोनों बेटियों और पूरे परिवार को लेकर वहां से गायब हो गया। इतना ही नहीं, दोनों नव विवाहिताएं अपने साथ पूरे गहने, नगदी और कपड़े लेकर छू मंतर हो गए। ताराचंद के लिए जबर्दस्‍त आर्थिक और सामाजिक झटका लगा। इसी के बाद वह पुलिस के पास गए।

शारीरिक संबंध नहीं बनने देती थीं दोनों बहनें

पुलिस ने तेजी दिखाई और 18 दिसंबर 2024 को भगत सिंह और उसकी पत्‍नी मथुरा से अरेस्‍ट हो गए। बाद में उसका बेटा और बेटी तमन्‍ना भी पकड़े गए। पूछताछ में पता चला कि पूरा परिवार इसी तरह से ठगी करता था। पूछताछ में यह भी पता चला कि यह परिवार दोनों लड़कियों के व‍िवाह के बाद दो दिनों तक वर पक्ष को ऐसी रस्‍मों और कर्मकांड में फंसाए रखता था कि दूल्‍हा-दुल्‍हन शारीरिक संबंध न बना पाएं। इसके बाद मौका मिलते ही तीसरे दिन ये लोग फरार हो जाते थे।

सिर्फ कुंवारे लड़के थे निशाने पर

पुलिस पूछताछ में काजल ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसके पिता भगत सिंह ने ठगी का एक सुनियोजित नेटवर्क बनाया था। अपनी दोनों लड़कियों को कुंवारा बताकर रिश्ता तलाशने का ढोंग किया जाता। लोगों को भरोसा ऐसे परिवार तलाश किए जाते, जहां युवकों की शादी नहीं हो रही और उनके पास धन की कमी नहीं होती।

इसे भी पढ़ें- सास-दामाद में मोहब्बत...संबंध बनाते हुए अश्‍लील वीडियो और बागपत वाला प्‍लॉट, पत्नी ने मां संग मिलकर की पति की हत्या, ऐसे खुला राज

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 October 2025 at 18:16 IST