अपडेटेड 5 August 2024 at 14:58 IST

शादी का दबाव, एसिड अटैक की धमकी...वासिफ अंसारी ने खुशी की जिंदगी बना दी जहन्नुम, युवती ने की खुदकुशी

यूपी के मैनपुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले वासिफ अंसारी ने 19 साल की लड़की को इतना परेशान किया कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

Follow :  
×

Share


wasif ansari mainpuri | Image: Republic

यूपी के मैनपुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले वासिफ अंसारी ने 19 साल की लड़की को इतना परेशान किया कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पूरा मामला 29 जुलाई की रात कुरावली इलाके का है।

वासिफ कई दिनों ने खुशी का पीछा कर रहा था। वो शादी का दबाव डालते हुए धर्मपरिवर्तन कराने की फिराक में था। खुशी और वासिफ एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे।

विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

मोहल्ला घरनाजपुर में 29 जुलाई की रात आमोद गुप्ता की पुत्री खुशी (19) रात को खाना खाने के बाद कमरे में सोने के लिए चली गई थी। अगले दिन सुबह उसका शव कमरे में फंदे पर लटका मिला था। स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। परिजन से पूछताछ और जांच के दौरान पता चला कि मोहल्ला निवासी वासिफ अंसारी रास्ते में आते-जाते खुशी को काफी समय से परेशान किया जा रहा था।

आरोपी खुशी पर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा था। ऐसा न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। आरोपी की इन हरकतों से खुशी अवसाद में आ चुकी थी। डिप्रेशन में आकर 29 जुलाई की रात खुशी ने घर के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

खुशी के मां-बाप ने क्या कहा

खुशी के मां-बाप ने बताया कि उसने पहले हमें बताया था कि एक लड़का बहुत परेशान कर रहा है। हम कुछ महीने पहले आरोपी के परिवार के पास बात करने गए थे तो उन्होंने कहा हम ऐसे ही करेंगे। जो तुम कर सकते हो वो कर लो, हमने इसीलिए पुलिस को शिकायत नही की कि इलाके में हमारी बदनामी होगी। हमने सोचा कि लड़के के घर जाने से मामला खत्म हो जाएगा। लेकिन आरोपी वासिफ अंसारी के परिवार वालो ने कहा जो तुम कर सकते हो वो कर लो।

माँ ने बताया बेटी ने कई बार वासिफ अंसारी के बारे में बताया था कि अक्सर रास्ते में आते जाते छेड़ा करता था। शादी का दबाव बनाता था, धर्म परिवर्तन करने को कहता था। शादी न करने को लेकर तेजाब फेकने की धमकी भी दिया करता था। फिलहाल मृतक युवती की मां का कहना है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए जिससे ऐसी घटना दोबारा देखने को ना मिले।

इसे भी पढ़ें- इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज Graham Thorpe का निधन, 100 टेस्ट मैच क्लब में थे शामिल

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 14:58 IST