अपडेटेड 5 August 2024 at 13:58 IST
BREAKING: इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज Graham Thorpe का निधन, 100 टेस्ट मैच क्लब में थे शामिल
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ ग्राहम थॉर्प का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने थॉर्प के निधन की पुष्टि की है
- खेल समाचार
- 1 min read

Graham Thorpe Passes Away: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ ग्राहम थॉर्प का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने थॉर्प के निधन की पुष्टि की है। वो कैंसर से पीडि़त थे। थॉर्प इंग्लैंड की ओर से कुल 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। थॉर्प अपने समय के दिग्गज बैटर रहे हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे।
Advertisement
इंग्लैंड की ओर से 17 ही खिलाड़ी 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेल पाए हैं और थॉर्प इस खास लिस्ट का हिस्सा रहे हैं। थॉर्प ने 100 टेस्ट मैचों में 44.66 के शानदार औसत से कुल 6744 टेस्ट रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से कुल 16 टेस्ट शतक भी निकले हैं। थोर्प हालांकि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में ज्यादा सफल नहीं थे। थॉर्प ने 82 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 37.18 की औसत से 2380 रन बनाए हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 August 2024 at 13:58 IST