अपडेटेड 4 May 2025 at 10:19 IST

गला दबाया, थप्पड़ मारा...सीमा हैदर पर गुजरात से आए तेजस ने किया जानलेवा हमला,बोला- काला जादू था, खिंचा चला आया; सचिन कहां था?

युवक ने पहले घर के मुख्य दरवाजे पर जोर-जोर से पैर मारे और फिर अंदर घुसते ही सीमा हैदर का गला दबाने लगा। इस बीच उसने सीमा हैदर को 4-5 थप्पड़ भी मारे।

Follow :  
×

Share


गला दबाया, थप्पड़ मारा...सीमा हैदर पर गुजरात से आए तेजस ने किया जानलेवा हमला,बोला- काला जादू था, खिंचा चला आया; सचिन कहां था? | Image: Instagram

Deadly Attack On Seema Haider: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सचिन मीणा के घर एक युवक जबरन घुस गया और उसने सीमा हैदर पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना शनिवार देर शाम करीब 7 बजे की है। युवक ने पहले घर के मुख्य दरवाजे पर जोर-जोर से पैर मारे और फिर अंदर घुसते ही सीमा हैदर का गला दबाने लगा। इस बीच उसने सीमा हैदर को 4-5 थप्पड़ भी मारे। जब लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया तो नया मामला सामने आ गया। युवक ने दावा किया कि सीमा हैदर ने उसपर काला जादू किया है जिसकी वजह से वो खुद ब खुद गुजरात से खिंचता चला आया।

आरोपी की पहचान तेजस झानी पुत्र जयेंद्र भाई निवासी टीबी हॉस्पिटल के पास जिला सुरेंद्रनगर गुजरात के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन से दिल्ली आया और वहां से किसी तरह रबूपुरा पहुंचा। प्रथम दृष्टया उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और उसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।

सुरक्षा पर उठे सवाल

पहलगाम अटैक के बाद पाकिसतानी सीमा हैदर की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस इंतजाम का दावा कर रही थी। इस बीच गुजरात से आए इस युवक के हमले के बाद पुलिसिया इंतजामों पर सवाल उठने लगे है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसी के साथ आरोपी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।

बता दें कि, कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग तेज हो गई है। सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली है। वह पबजी वाले प्यार सचिन मीणा की खातिर मई 2023 में कराची में अपने पहले पति के घर को छोड़कर 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गई थी। जुलाई 2023 में इसका पता चलने के बाद सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया गया था।

सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप है, जबकि सचिन पर अवैध अप्रवासी को शरण देने का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। कथित तौर पर दोनों 2019 में एक ऑनलाइन गेम पबजी खेलते समय संपर्क में आए थे। इस मामले का खुलासा होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। सीमा का दावा है कि सचिन से शादी के बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया है।

सीमा हैदर ने दिया है सचिन मीणा की बेटी को जन्‍म

बीते 18 मार्च को सीमा सचिन के बच्चे की मां बनी, जिसका नाम 'भारती' रखा गया है। 'भारती' का अर्थ 'मीरा' बताया गया है और उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्ची के नाम पर जन्म प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया है। सीमा हैदर के मुंहबोले भाई और वकील एपी सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल को सीमा हैदर ने भारत में रहने की विधिवत अपील भी सरकार से की है। वकील ने इस बात पर नाराजगी जताई कि कुछ लोग सीमा को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर निशाना बना रहे हैं, जो पूरी तरह गलत और निंदनीय है। उन्होंने आग्रह किया कि सीमा के मामले को मानवीय आधार पर देखा जाए।

इसे भी पढ़ें- प्‍लानिंग, पेशाब, पिस्‍टल और ठांय-ठांय...हिंदू लड़कियों से रेप-पोर्न बनाने वाले फरहान का कैसे हुआ एनकाउंटर; INSIDE स्‍टोरी
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 10:19 IST