अपडेटेड 23 April 2024 at 11:34 IST

भांजी की शादी में मौत लेकर आया मामा, DJ पर हुए विवाद में पीट-पीटकर जीजा को मार डाला

आगरा में एक मामा शादी में मौत लेकर आया। सिर्फ डीजे पर गाना बदलने के विवाद में साले ने रिश्‍तेदारों संग मिलकर अपने ही जीजा की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Follow :  
×

Share


representative | Image: shutterstock

Agra Crime News: कहते हैं भांजी की शादी मामा के बिना अधूरी होती है। मामा भात लेकर आता है और रस्‍म निभाता है। लेकिन आगरा में एक मामा शादी में मौत लेकर आया। सिर्फ डीजे पर गाना बदलने के विवाद में साले ने रिश्‍तेदारों संग मिलकर अपने ही जीजा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दुल्‍हन की डोली उठती उससे पहले पिता की अर्थी उठ गई। पुलिस ने 7 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक मामला फतेहाबाद कस्बे की अवंती बाई चौका है। रविवार को कृष्‍ण धाम कॉलोनी में रहने वाले रामबरन की बेटी मधु की शादी थी। बारात प्रेमपुर गांव से आई थी। शादी का कार्यक्रम चल रहा था। कुछ लोग खाना खा रहे थे तो कुछ डीजे पर डांस कर रहे थे। देर रात डीजे पर गाना बदले का विरोध करने पर रामबरन और उनके साले राजू के बीच कहासुनी हो गई।

उस समय तो राजू चला गया लेकिन सुबह 5 बजे फिर आया और...

शादी समारोह में मौजूद लोगों ने उस वक्‍त मामला शांत करा दिया और दोनों को अलग कर दिया। राजू भी गुस्‍से में वहां से अपने घर चला गया। रामबरन के भाई अनिल ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे राजू कृष्‍ण धाम आया। राजू के साथ उसका बेटा और कुछ रिश्‍तेदार भी थे। उस वक्‍त बेटी के पैर पूजने की तैयारी चल रही थी। इसके बाद विदाई होनी थी।

राजू और उसके रिश्‍तेदारों ने लाठी-डंडों और लोहे की सरिया से रामबरन की पिटाई शुरू कर दी। वो रामबरन को लगभग मरा हुआ समझकर वहां से भाग गए। रामबरन को अस्‍पताल लाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और बलवा का केस दर्ज किया है। गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई हैं।

इसे भी पढ़ें- रफीक ने बीवी के सामने किया महिला से रेप, बुर्का पहनने-कुमकुम ना लगाने का दबाव; दर्दनाक है ये दास्तान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 April 2024 at 11:29 IST