अपडेटेड 27 December 2025 at 16:34 IST
शख्स को घेरा और फिर पेचकस से किए ताबड़तोड़ वार... साहिबाबाद में दिनदहाड़े युवक पर हमला, घटना का सामने आया VIDEO
UP News: साहिबाबाद में दो युवकों ने एक शख्स पर दिनदहाड़े पेचकस से हमला किया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया। मामले में पुलिस को अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
Ghaziabad news: उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दिनदहाड़े भरे बाजार में एक युवक पर पेचकस से हमला किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना क्रिसमस के दिन की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। हालांकि इस पर कोई शिकायत न मिलने की भी बात कही है।
मामला अर्थला इलाके का बताया जा रहा है। घटना के 34 सेकेंड के वायरल हो रहे वीडियो में देखने मिल रहा है कि एक युवक सड़क किनारे खड़ा हुआ है। इस दौरान दो युवक भागते हुए आए और उस पर पेचकस से हमला करने लगते हैं। इस दौरान पीड़ित को खुद को बचाने की कोशिश करता है। इस बीच दूसरा युवक उसे पकड़ लेता है।
पेचकस से किए ताबड़तोड़ वार
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों शख्स मिलकर युवक को काबू में कर लेते हैं। इसके बाद एक शख्स उस पर पेचकस से लगातार वार करता है। इस दौरान खुद को बचाने की जद्दोजहद में वो युवक सड़क पर गिर जाता है। इसके बाद भी वो उसे छोड़ते नहीं हैं। दोबारा शख्स युवक को उसे उठाता है और वो फिर से उस पर हमले करते है।
इस घटना में शख्स लहूलुहान हो जाता है और दोनों हमलावर वहां से भाग जाते हैं। इस दौरान आसपास मौजूद और वहां से गुजर रहे लोग ये सबकुछ देखते रहते हैं, लेकिन बीच-बचाव के लिए कोई आगे नहीं आता।
मामले पर पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले संज्ञान में आया है। SHO साहिबाबाद का कहना है कि जैसे ही पीड़ित या परिजन शिकायत दर्ज कराएंगे, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 14:26 IST