अपडेटेड 29 January 2025 at 11:06 IST
Mahakumbh Stampede: प्रयागराज भगदड़ में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल; उनका इलाज चल रहा है, अफवाहों पर ध्यान ना दें- CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांदने की वजह से कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए।
CM Yogi on Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बयान सामने आया है। सीएम योगी ने घटना पर कहा कि श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांदने की वजह से कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की।
सीएम योगी ने भगदड़ की घटना पर जानकारी देते हुए कहा, 'महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज में आज लगभग 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। कल लगभग साढ़े 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। रात 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांद कर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं।'
लगभग चार बार पीएम मोदी ने लिया अपडेट
वह आगे कहते हैं, 'प्रशासन स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने के लिए लगातार लगा हुआ है। पीएम मोदी सुबह से लगभग 4 बार श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी ले चुके हैं। उनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सुबह से अपडेट ले रहे हैं। फिलहाल प्रयागराज में हालात नियंत्रण में हैं लेकिन भीड़ का दबाव बहुत बना हुआ है।'
श्रद्धालुओं के बाद अखाड़े करेंगे स्नान- CM योगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि संतों के साथ भी मेरी बात हुई है। उन्होंने बड़ी ही विनम्रता से कहा है कि पहले श्रद्धालु स्नान करके निकल जाएंगे उसके बाद ही हम स्नान करेंगे। सभी अखाड़े इसके लिए सहमत हैं। सीएम योगी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और संयम से काम लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन लोगों का है। प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा है। सरकार मजबूती के साथ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है।
श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री का निवेदन
यूपी सीएम ने आगे श्रद्धालुओं से निवेदन करते हुए कहा कि स्नान के लिए जरूरी नहीं है कि आप संगम नोज की तरफ ही आएं। 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाट बनाए गए हैं। ऐसे में आप जहां पर हैं वहीं पर स्नान करें। साथ ही यह भी बताया कि देर रात तक मौनी अमावस्या के स्नान का मुहुर्त है।
यह भी पढ़ें: 'हम फंस गए और भीड़ बेकाबू हो गई, हर तरफ धक्का-मुक्की...' महाकुंभ में भगदड़ की कहानी चश्मदीद की जुबानी
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 11:06 IST