अपडेटेड 29 January 2025 at 20:21 IST
BREAKING: महाकुंभ भगदड़ को लेकर CM योगी का बड़ा ऐलान- मृतकों के परिजनों को मिलेगी 25-25 लाख मदद राशि, घटना की न्यायिक जांच
CM योगी ने कहा कि हादसे की तह तक जाने की भी जरूरत है इसकी न्यायिक जांच होगी। तीन सदस्यों की समिति जांच करेगी।
Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत की जानकारी देते हुए यूपी के CM योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिए। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया।
थोड़ी देर पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने इस दुखद घटना में 30 लोगों की मौत की पुष्टि की। इसके बाद CM योगी ने हादसे पर बयान दिया। इस दौरान वह हादसे पर बोलते हुए भावुक हो गए।
3 सदस्यीय समिति का किया गठन
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हादसे की न्यायिक जांच होगी। इसके लिए पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है।
उन्होंने ने कहा कि दुर्भाग्य से जो मृत्यु हुई है स्वभाविक रूप से मुद्दे पर प्रश्न उठाना स्वभाविक है। हादसे की तह तक जाने की भी जरूरत है इसकी न्यायिक जांच होगी। तीन सदस्यों की समिति जांच करेगी। इसके लिए हमने जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। पुलिस के माध्यम से भी एक अलग जांच करेंगे।"
25-25 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान
CM योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया, "हम पूरे दिन मुख्यमंत्री कंट्रोल रूम, मुख्य सचिव कंट्रोल रूम और डीजीपी कंट्रोल रूम से पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा और प्रशासन से घटनाक्रम को लेकर लगातार संवाद होता रहा सुबह से ही हमें प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेल मंत्री, राज्यपाल व अन्य लोगों से आवश्यक दिशा-निर्देश मिल रहे हैं।"
सीएम योगी ने कहा कि घटना हमारे लिए सबक हैं। आने वाले जो स्नान होंगे, उनको लेकर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना बेहद ही दुखद है। मर्माहत करने वाली है। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार लोग वहां पहुंचे। हमने पूरी तैयारी की थी। मुख्य सचिव मनोज कुमार और अन्य आला अधिकारी गुरुवार को वहां पहुंचेंगे और हादसे की वजहों का जायजा लेंगे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 19:56 IST