अपडेटेड 29 January 2025 at 20:24 IST

Mahakumbh: महाकुंभ भगदड़ पर CM योगी के छलके आंसू, बताया हादसे में कैसे हुई 30 लोगों की मौत, संवदेना व्यक्त कर हुए भावुक

हादसे पर बोलते हुए CM योगी भावुक होने लगे और उनका गला भर आया। उन्होंने इस दौरान हादसे की जांच कराने के भी आदेश दे दिए।

Follow : Google News Icon  
UP CM Yogi Adityanath
UP CM Yogi Adityanath | Image: PTI

CM Yogi Adityanath on Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई, जबकि 60 लोग घायल है। CM योगी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस दौरान वह दर्दनाक हादसे के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए और उनके आंसू छलक गए। 

महाकुंभ भगदड़ पर DIG वैभव कृष्ण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक आंकड़े जारी किए। इसके बाद सीएम योगी ने भी इस पर बयान आया। हादसे पर बोलते हुए CM योगी भावुक होने लगे और उनका गला भर आया। उन्होंने इस दौरान हादसे की जांच कराने और मृतकों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया। 

सीएम योगी ने दी हादसे की जानकारी

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महाकुंभ प्रयागराज में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है। कल 7 बजे से काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे थे। एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा संगम पर हुआ, जिसमें 90 से ज्यादा लोग घायल हुए। ये हादसा भारी भीड़ के द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने और कूदे जाने के कारण हुआ है। हादसे में 30 लोगों की मृत्यु हुई है। 36 घायलों का इलाज चल रहा है। बाकी को उनका परिवार वापस ले गया है।"

उन्होंने कहा, "यह घटना दिल दहला देने वाली है। हम उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम कल रात से प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। मेला प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सभी व्यवस्थाएं जो की जा सकती थीं, वहां तैनात कर दी गई हैं।"

Advertisement

न्यायिक जांच के दिए आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुर्भाग्य से जो मृत्यु हुई है स्वभाविक रूप से मुद्दे पर प्रश्न उठाना स्वभाविक है। हादसे की तह तक जाने की भी जरूरत है इसकी न्यायिक जांच होगी। तीन सदस्यों की समिति जांच करेगी। पुलिस के माध्यम से भी एक अलग जांच करेंगे। जिन्होनें इस हादसे में अपने परिवार को खोया है उनको 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे। 

सीएम योगी ने कहा कि घटना हमारे लिए सबक हैं। आने वाले जो स्नान होंगे, उनको लेकर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना बेहद ही दुखद है। मर्माहत करने वाली है। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार लोग वहां पहुंचे। हमने पूरी तैयारी की थी। मुख्य सचिव मनोज कुमार और अन्य आला अधिकारी वहां पहुंचेंगे और हादसे की वजहों का जायजा लेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ को लेकर CM योगी का बड़ा ऐलान- मृतकों के परिजनों को मिलेगी 25-25 लाख मदद राशि, घटना की न्यायिक जांच
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 January 2025 at 19:36 IST