अपडेटेड 19 February 2025 at 10:53 IST

भव्‍य, दिव्‍य, अलौकिक महाकुंभ; संगम में दिखा 'श्रवण कुमार', कंधे पर बैठाकर बेटे ने बुजुर्ग मां को कराया कुंभ स्‍नान- VIDEO

महाकुंभ में पुण्‍य की एक डुबकी के लिए करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज के संगम तट पर पहुंच रहे हैं।

Follow :  
×

Share


महाकुंभ में पुण्‍य की एक डुबकी के लिए करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज के संगम तट पर पहुंच रहे हैं। महाकुंभ का आयोजन अपने आप में आस्था, श्रद्धा और भक्ति का एक बड़ा पर्व है। करोड़ों लोग संगम तट पर पहुंचकर गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र जल में डुबकी लगा रहे हैं। कहते हैं कि कुंभ में स्नान करने से सारे पाप खत्म हो जाते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। लेकिन इस बार कुंभ में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी का दिल छू लिया।

यह घटना उन लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है जो अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी को नजरअंदाज कर देते हैं। संगम घाट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बेटा अपनी बुजुर्ग मां को पीठ पर बैठाकर कुंभ स्नान कराने ले जा रहा है। मां बूढ़ी और कमजोर हो चुकी है, लेकिन उसका गंगा स्नान करने का सपना था। बेटे ने मां की यह इच्छा पूरी करने का ठान लिया और वह उसे अपने कंधों पर बैठाकर कुंभ के घाट तक लेकर आया।

'श्रवण कुमार' बन बेटे ने पूरी की मां की ख्‍वाहिश

यह वीडियो देखकर हर किसी के मन में रामायण के श्रवण कुमार की यादें ताजा हो गईं। श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर तीर्थ यात्रा कराई थी, और इस बेटे ने भी कुछ ऐसा ही किया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बेटा पूरी श्रद्धा और प्रेम के साथ अपनी मां को कंधे पर बैठाए हुए है। मां के चेहरे पर एक सुकून और खुशी की झलक साफ दिखती है।

इसे भी पढ़ें- फिर बदला शपथ ग्रहण समारोह का समय, अब इस शुभ मुर्हूत पर दिल्‍ली के सीएम की होगी ताजपोशी
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 10:53 IST