अपडेटेड 19 February 2025 at 11:09 IST

BIG BREAKING: फिर बदला शपथ ग्रहण समारोह का समय, अब इस शुभ मुर्हूत पर दिल्‍ली के सीएम की होगी ताजपोशी

एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए शपथ ग्रहण समारोह का समय बदल गया है। अब शपथ ग्रहण शुक्रवार (20 फरवरी) की दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर होगा।

Follow : Google News Icon  
BJP
BJP | Image: IANS

दिल्‍ली का अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक आज होगी। इसी में सीएम के नाम पर मुहर लगेगी और कल यानी कि 20 फरवरी को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। लेकिन एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए शपथ ग्रहण समारोह का समय बदल गया है। अब शपथ ग्रहण शुक्रवार (20 फरवरी) की दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर होगा।

शुरुआत में 20 फरवरी की शाम 4.30 बजे समारोह का समय तय किया था, जिसे बदलकर सुबह 11.00 बजे कर दिया गया था। अब दूसरी बार शपथ ग्रहण समारोह का समय बदला गया है। आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

कार्यक्रम स्थल पर अभी टेंट, कुर्सियां, साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है। शीर्ष अधिकारी पूरी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। कार्यक्रम स्थल कैसे रहेगा, इसकी रूपरेखा पहले ही निर्धारित की जा चुकी थी। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी दिल्‍ली में विधायक दल की बैठक के बाद बुधवार (19 फरवरी) को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगी। दिल्ली विधानसभा चुनावों में निर्णायक जीत हासिल करने के 10 दिन बाद भी बीजेपी ने अभी तक सीएम के नाम की घोषणा नहीं की है। बैठक के बाद नए विधायक दल के नेता और अन्य विधायक राजधानी में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे झुग्गी-झोपड़ी वाले लोग

Advertisement

जानकारी सामने आई है कि बीजेपी, शपथ ग्रहण समारोह में झुग्गी-झोपड़ियों के लोगों को भी बुला रही है। इस भव्य समारोह में दिल्ली के सभी 250 क्लस्टरों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही संदीप दीक्षित, पूर्व सीएम आतिशी और अन्य प्रमुख नेताओं को भी बुलाए जाने की तैयारी है।

बॉलीवुड सितारे भी करेंगे शिरकत

Advertisement

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा और एनडीए शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम शामिल होंगे। इसके अलावा उद्योगपति, फिल्म स्टार, क्रिकेट खिलाड़ी, साधु-संत और राजनयिक भी आएंगे। दिल्ली के 12 से लेकर 16 हजार लोगों को भी बुलाने की तैयारी की गई है। कार्यक्रम की व्यवस्था की देखरेख के लिए बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को प्रभारी बनाया गया है।

रामलीला मैदान के मंच पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें गायक कैलाश खैर की प्रस्तुति भी होगी। इस भव्य आयोजन में 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही प्रसिद्ध उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया।

इसे भी पढ़ें- अयोध्‍या राम मंदिर में भगदड़ मचाने की साजिश नाकाम, भक्‍तों की भीड़ में गिराया ड्रोन; पुलिस ने दर्ज की FIR

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 10:30 IST