अपडेटेड 4 September 2025 at 14:10 IST

Prayagraj Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर बड़ा अपडेट, जांच आयोग ने नागरिकों से मांगे वीडियो और सबूत, हादसे में 30 लोगों की हुई थी मौत

महाकुंभ मेला के दौरान हुई भगदड़ की घटना की जांच कर रहे आयोग ने अब आम जनता से इस घटना से जुड़े साक्ष्य जमा करने की अपील की है। इसके लिए आयोग ने व्हाट्सएप नंबर और ई-मेल आईडी जारी किया है।

Follow :  
×

Share


Maha Kumbh stampede-2025 | Image: ANI

Maha Kumbh stampede 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ की जांच यूपी सरकार द्वारा गठित न्यायिक जांच आयोग कर रही है। इस कड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। न्यायिक जांच आयोग ने अब आम नागरिकों से बयान और साक्ष्य जमा करने की अपील की है।आयोग ने लोगों से घटना से संबंधित वीडियो, फोटो या अन्य साक्ष्य जो भी उनके पास हो उनसे दो सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है। इसके लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी जारी किए गए हैं।

महाकुंभ मेला के दौरान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या की रात संगम नोज पर हुई भगदड़ की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने आम नागरिकों से बड़ी अपील की है। आयोग ने आमलोगों से घटना से संबंधित वीडियो, फोटो या अन्य साक्ष्य दो सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है। कोई भी व्यक्ति दो हफ्ते में किसी प्रकार के साक्ष्य और वीडियो व्हाट्सएप नंबर 9454400596  और ईमेल आईडी mahakumbhcommission@gmail.com  के माध्यम से न्यायिक आयोग को भेज सकता है।

जांच आयोग ने आम जनता से मांगे सबूत

बता दें कि सरकार द्वारा महाकुंभ भगदड़ घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति हर्ष कुमार कर रहे हैं। जांच आयोग ने इससे पहले पुलिस, प्रशासन, मेडिकल स्टाफ और अन्य सरकारी कर्मियों के भी बयान दर्ज किए है। अब आम लोगों से बयान और सबूत जमा करने की अपील की गई है। आयोग के सचिव ने बताया कि साक्ष्य जमा करने का समय दोपहर 12 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

व्हाट्सएप नंबर और ई-मेल आईडी जारी

आमलोगों से घटना की मूल रिकॉर्डिंग या अन्य विश्वसनीय साक्ष्य साझा करने की अपील की गई है। आयोग ने स्पष्ट किया कि यह कदम जांच को पारदर्शी और व्यापक बनाने के लिए उठाया गया है। आयोग इस घटना के कारणों और जिम्मेदारियों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रहा है। अब कोई भी व्यक्ति जिनके पास भगदड़ से जुड़ा कोई भी सबूत हो वो दिए हुए इस व्हाट्सएप नंबर 9454400596 पर भेज सकता है या फिर mahakumbhcommission@gmail.com इस मेल आईडी के माध्यम से भी साक्ष्य और वीडियो शेयर कर सकता है।

मौनी अमावस्या के दिन क्या हुआ था?

बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक लगा था। इस दौरान करोड़ों की संख्या में हर रोज श्रद्धालु वहां संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे थे। मौनी अमावस्या (29 जनवरी) के दिन अमृत स्नान के मौके पर वहां भारी भीड़ थीं। संगम नोच पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ मच गई। इस हादसे में कम से कम 30 लोग मारे गए थे, जबकि कई लोग घायल भी हुए थे।

तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन

योगी सरकार ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गठित की थी। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया, जिसमें पूर्व IAS डी के सिंह और पूर्व IPS वी के गुप्ता शामिल हैं। न्यायिक जांच आयोग भगदड़ घटना की जांच धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है। 

यह भी पढ़ें: BREAKING:दिल्ली में बाढ़ से और बिगड़े हालात,यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन बंद

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 September 2025 at 14:10 IST