अपडेटेड 28 January 2025 at 09:15 IST

BREAKING: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी बदर गिरफ्तार, बेटे के साथ मिलकर पत्नी और बेटियों को उतारा था मौत के घाट

राजधानी लखनऊ के नाका स्थित होटल में 5 हत्या के मुख्य आरोपी बदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Follow :  
×

Share


लखनऊ सामूहिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी बदर गिरफ्तार | Image: Image: Republic Video Grab

राजधानी लखनऊ के नाका स्थित होटल में 5 हत्या के मुख्य आरोपी मोहम्मद बदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के 27 दिन बाद पुलिस को सफलता मिली है। बदर ने बेटे के साथ मिलकर 4 बेटी और पत्नी की हत्या कर दी थी। लखनऊ के एक होटल में सभी शव मिले थे। इस वारदात को अंजाम 1 जनवरी को दिया गया था।

नए साल की पूर्व संध्या पर जब पूरी दुनिया जश्न में डूबी थी, तो लखनऊ के एक होटल में बदर अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर एक ऐसी वारदात को अंजाम दे रहा था जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। बदर और अरशद ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। अपनी बहनों और मां को मौत के घाट उतारने से पहले बदर का बेटा अरशद ने एक वीडियो बनाया था। जिसमें अपनी बस्ती के मुसलमानों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद था फरार

वारदात को अंजाम देने के बाद से पिता-पुत्र बदर और अरशद दोनों फरार हो गए थे। मगर अरशद ने 1 जनवरी को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था, फिलहाल वो जेल में है। आरोपी मोहम्मद बदर को पुलिस ने सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक, बदर लखनऊ में छिपा हुआ था। पुलिस ने 14 जनवरी को मोहम्मद बदर की की सूचना देने पर 25 हजार रुपये का नकद इनाम घोषित किया था।

पुलिस ने जारी किया था बदर पर ईनाम

बता दें कि पुलिस ने पहले बदर के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया था। पुलिस बदर की फोटो के साथ-साथ उसके शारीरिक विवरण और व्यक्तिगत विवरण वाला एक वांछित पोस्टर जारी किया था। लखनऊ पुलिस ने आगरा में भी पोस्टर चस्पा किए थे। आगरा के साथ दिल्ली, अजमेर समेत कई जिलों में बदर की तलाश की थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस बदर से पूछताछ कर रही है।

पत्नी और चार बेटियों की हत्या

आगरा के इस्लामनगर के टिहरी बगिया निवासी बदर अपनी पत्नी आसमा, बेटियों अलशिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16), आलिया (9) और बेटे अरशद के साथ होटल शरणजीत के कमरा नंबर 109 में ठहरा था। 31 दिसंबर की रात उसने कथित तौर पर अरशद की मदद से अपनी पत्नी और बेटियों की हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था।

बेटे ने जारी किया था वीडियो

डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस बदर तक पहुंची, जो लखनऊ में एक परिचित के घर पर रह रहा था। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था, लेकिन तुरंत चिकित्सा सहायता के बाद उसे बचा लिया गया। बदर के बेटे अरशद ने एक वीडियो में दावा किया था कि हत्याएं लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद और आगरा में पड़ोसियों द्वारा कथित उत्पीड़न के कारण की गई थीं। उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल के जहर वाले बयान पर बरसे CM सैनी, कहा- तुरंत माफी मांगे वरना...
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 08:39 IST