अपडेटेड 30 January 2026 at 14:44 IST

Lucknow: पति ने 'बंदरिया' कहकर चिढ़ाया, पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान; लखनऊ के इंदिरानगर में मजाक बना मौत का कारण

लखनऊ के इंदिरानगर से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पति के मजाक में 'बंदरिया' कहने पर पत्नी तनु सिंह ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार सीतापुर से एक रिश्तेदार के घर से लौटकर आया था। घर में सभी लोग हंसी-मजाक कर रहे थे, उसी टाइम तनु को बात बुरी लगी और खुदकुशी कर ली।

Follow :  
×

Share


लखनऊ में मजाक बना मौत का कारण | Image: Pixabay

Lucknow suicide Case: लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पति के एक मजाक के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहुल श्रीवास्तव ने जब पत्नी तनु को बुलाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो उसने खिड़की से झांककर देखा, अंदर तनु रोशनदान में कपड़े का फंदा लगाकर लटकी हुई थी। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक महिला की पहचान सआदतगंज लकड़मंडी की रहने वाली तनु सिंह के रूप में हुई है। तनु ने चार साल पहले इंदिरानगर तकरोही निवासी राहुल श्रीवास्तव से लव मैरिज की थी। दोनों की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी और परिवारों की सहमति के बाद शादी हुई थी। राहुल ऑटो चालक है और दोनों इंदिरानगर में साथ रह रहे थे।

पति ने तनु को बंदरिया कह दिया था

परिजनों के मुताबिक, बुधवार शाम परिवार सीतापुर से एक रिश्तेदार के घर से लौटकर आया था। घर में सभी लोग हंसी-मजाक कर रहे थे, इसी दौरान राहुल ने मजाक में तनु को 'बंदरिया' कह दिया। इस बात से तनु बेहद आहत हो गई और नाराज होकर अपने कमरे में चली गई। परिजनों को लगा कि वह कुछ देर में नॉर्मल हो जाएगी, लेकिन करीब एक घंटे बाद खाने के लिए आवाज देने पर भी उसने कोई जवाब नहीं दिया तो परिवार को शक हुआ।

तनु मॉडलिंग को मॉडलिंग का शौक था

तनु की बहन अंजलि ने बताया कि तनु को मॉडलिंग का शौक था और वह इसे लेकर काफी संवेदनशील रहती थी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

(Note: अगर आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं, तो कृपया हेल्प लें और इस नंबर iCALL  9152987821 / 18005990019  पर संपर्क करें। यहां कॉल करके तनाव, अवसाद या चिंता से बचाव के लिए डॉक्टरों से निशुल्‍क बात की जा सकती है, भारत के 25 राज्‍यों में चल रही है।)  

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश और पाकिस्तान की गलबहियां... 14 साल बाद सीधी उड़ान सेवा शुरू

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 January 2026 at 14:44 IST