अपडेटेड 23 December 2025 at 12:16 IST

6 लग्जरी कारों का काफिला, खिड़कियों पर बैठे स्‍टंटबाज और बीच सड़क हुड़दंगई... लखनऊ में जानलेवा स्‍टंट का VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर कारों की खिड़कियों पर बैठकर हुड़दंग करते हुए कुछ युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। 6 गाड़ियों से किया गया स्टंट अब महंगा पड़ेगा क्योंकि पुलिस ने सभी गाड़ियों के नंबरों के आधार पर जांच करनी शुरू कर दी है।

Follow :  
×

Share


Lucknow Car Stunts Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 6 गाड़ियों का काफिला स्टंट करता दिखाई दे रहा है। 6 कार की खिड़कियों में बैठकर युवक तेज रफ्तार में हवा से बातें करते हुए बीच सड़क पर स्टंटबाजी कर रहे है। इन दौराव सड़क पर वाहनों को ओवरटेक किया जा रहा है और तेज रफ्तार में चलती गाड़ियों से ये सब किया जा रहा है। गनीमत रही कि कोई वाहन इन गाड़ियों की चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

युवकों के हड़दंग का वीडियो वायरल हुआ तो पता चला की ये वीडियो लखनऊ का है। गोमती नगर विस्तार इलाके के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास जी-20 रोड पर 6 गाड़ियों के साथ ये स्टंट किया जा रहा था। पुलिस को जब पता चला तो तुरंत इस पर ध्यान दिया गया, फिलहाल कार नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

कार की खिड़कियों पर बैठे युवकों का वीडियो 

वीडियो में दिख रहा है कि 6 कार सवार युवक जी-20 रोड पर हुड़दंग कर रहे हैं। युवक कारों की खिड़कियां खोले हुए, खिड़कियों पर बाहर की ओर बैठे हैं। उनके शरीर का आधा हिस्सा बाहर की ओर है। चारों कार एक-दूसरे को ओवरटेक कर रही हैं। इस दौरान किसी राहगीर ने युवकों का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

स्टंट का वीडियो वायरल..पुलिस एक्शन में आई

वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि सड़क पर दौड़ते वाहनों के बीच कारों से युवक हुड़दंग कर रहे हैं, कारों को लहरा रहे हैं, बाकी कारों को गलत तरीके से ओवरटेक कर रहे हैं, जिससे दूसरे वाहनों से टक्कर हो सकती थी। इस दौरान मोबाइल से वीडियो बना लिया गया, राहगीर उनसे बचने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि युवकों ने ब्रेजा, एक टाटा स्ट्रीम, डिजायर और होंडा अमेज कार से स्टंट कर रहे हैं।   

गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि कारों का नंबर मिल गया है। उसके आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: दीपू की हत्या के विरोध में बांग्लादेश हाई कमिशन के बाहर VHP का हल्ला बोल

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 12:16 IST