अपडेटेड 27 October 2024 at 18:58 IST

Lucknow Bomb: 'मुझे 55,000 डॉलर चाहिए..' लखनऊ के 9 बड़े होटलों को उड़ाने की धमकी, ई-मेल आने पर खलबली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कम से कम 10 बड़े होटलों को ई-मेल के जरिए रविवार को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी गयी।

Follow :  
×

Share


होटलों को उड़ाने की धमकी | Image: www.royalorchidhotels.com

Lucknow Bomb News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कम से कम 10 बड़े होटलों को ई-मेल के जरिए रविवार को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी गयी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक अज्ञात लोगों ने ई-मेल में धमकी दी कि अगर 55,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती की मांग पूरी नहीं की गई तो इन होटलों को विस्फोट कर उड़ा दिया जाएगा।

बम विस्फोट की धमकी वाले ई-मेल में लिखा है, ''आपके होटल के परिसर में काले बैग में बम छिपाए गए हैं। मुझे 55,000 अमेरिकी डॉलर चाहिए, नहीं तो मैं विस्फोट कर दूंगा। खून चारों तरफ फैल जाएगा। बमों को निष्क्रिय करने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी।''

'पीटीआई-भाषा' के पास ई-मेल की एक प्रति है। एक होटल के प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने 'पीटीआई वीडियोज' को बताया, ''हमें सुबह धमकी भरा ई-मेल मिला। एहतियात के तौर पर हमने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाने को दी और एक टीम मामले की जांच करने आई है।''

उन्होंने कहा, ''हमारे पास पहले से ही सभी मेहमानों और उनके सामान को स्कैन करने की व्यवस्था है। फिर भी एहतियात के तौर पर हम होटल की जांच करने में पुलिस की मदद कर रहे हैं।'' इस मामले को लेकर कई बार प्रयास के बावजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें:  लॉकअप में मौत का Video; परिवार ने लखनऊ पुलिस पर लगाए थे आरोप, मगर सच...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 18:58 IST