अपडेटेड 27 October 2024 at 14:36 IST

UP: एक साथी ने पीठ दबाई, दूसरा मदद के लिए चिल्लाया, पर नहीं बचा मोहित पांडेय, लॉकअप में मौत का Video

25 अक्टूबर को लखनऊ पुलिस ने एक झगड़े के मामले में मोहित पांडेय नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया था। अगले दिन मोहित की मौत की जानकारी सामने आई।

Follow : Google News Icon  
Lucknow Police Lockup Mohit Pandey Death Case
मोहित पांडेय की लखनऊ पुलिस कस्टडी में मौत पर बड़ा खुलासा | Image: Video Grab

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों युवक की पुलिस कस्टडी में हुई मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। चिनहट थाना पुलिस मोहित पांडेय नाम के एक युवक को पकड़कर लाई थी। परिजनों ने पुलिस पर थाने में मोहित को टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे। फिलहाल चिनहट थाने के लॉकअप का वीडियो सामने आया है, जहां मोहित पांडे को रखा गया था।

मोहित पांडेय की लॉकअप में मौत के मामले में 3 वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में मोहित को लॉकअप में आते हुए देखा गया। दो अन्य वीडियो में मोहित जमीन पर लेटा हुआ है। उसी लॉकअप में कुछ और भी लोग मौजूद थे, जो इधर-उधर लेटे और बैठे हुए थे। वीडियो में तकरीबन 8 लोग लॉकअप के अंदर दिखे। इसमें मोहित पांडेय सफेद टीशर्ट और हाफ पेंट में लेटा हुआ था।

साथी मदद करते रहे, पर नहीं बचा मोहित पांडे

वीडियो में देखा गया कि मोहित की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उसे देखकर पास बैठा युवक आगे बढ़ा और मोहित को उठाने की कोशिश कर रहा था। जब युवक को अहसास हुआ कि उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी है तो वो युवक तुरंत उसकी पीठ मलने लगता है। एक युवक को लॉकअप के अंदर से मदद के लिए चिल्लाते हुए भी देखा गया। फिर यही युवक मोहित के पास जाता है और पीठ दबाने लगता है। सबसे अहम वीडियो 1 मिनट 24 सेकेंड का है।

परिजनों ने पुलिस पर लगाए थे टॉर्चर करने के आरोप

जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर की शाम को पुलिस ने एक झगड़े के मामले में मोहित पांडेय नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया था। अगले दिन मोहित की मौत की सूचना परिवारवालों को दी गई। परिजनों ने आरोप लगाए कि मोहित को थाने टार्चर किया गया है। पिटाई की गई, जिसकी वजह से मोहित पांडे की मौत हो गई। देर रात मोहित पांडेय के परिवार और गांव के लोग लखनऊ में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने मांग की कि संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए और मृतक के बच्चों के भविष्य का ध्यान रखा जाए मुआवजा दिया जाए।

Advertisement

यह भी पढे़ं: जिम ट्रेनर से था रिलेशन, शादी से रोक रही थी एकता, डीएम आवास में दफना दिया

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 14:36 IST