अपडेटेड 6 June 2025 at 09:03 IST

लखनऊ में 3 साल की बच्ची से रेप करने वाले रेपिस्ट का योगी की पुलिस ने किया हिसाब, एनकाउंटर में मारा गया 1 लाख का इनामी दीपक

लखनऊ में तीन साल की बच्‍ची से दुष्‍कर्म करने वाले वहशी दरिंदे का 24 घंटे के अंदर हिसाब हो गया है। पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया है।

Follow :  
×

Share


लखनऊ में 3 साल की बच्ची से रेप करने वाले रेपिस्ट का योगी की पुलिस ने किया हिसाब, एनकाउंटर में मारा गया 1 लाख का इनामी दीपक | Image: Republic

लखनऊ में तीन साल की बच्‍ची से दुष्‍कर्म करने वाले वहशी दरिंदे का 24 घंटे के अंदर हिसाब हो गया है। पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक‍ घायल अवस्‍था में आरोपी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसपर एक लाख रुपए का इनाम था।  आरोपी की पहचान दीपक वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस को दीपक के पास से अवैध तमंचा और कारतूस मिले हैं।

डीसीपी सेंट्रल लखनऊ आशीष श्रीवास्तव ने कहा, "5 जून की सुबह 10 बजे शिकायत दर्ज हुई कि ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। मुकदमा दर्ज कर पांच टीमें गठित की गईं। स्कूटर पर लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपी की पहचान दीपक वर्मा के रूप में हुई। पुलिस कमिश्नर को एक लाख रुपये का इनाम घोषित करने का प्रस्ताव दिया गया था। 20 घंटे के अंदर पुलिस टीम और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई है। उसकी हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।"

सोते समय उठा ले गया था दरिंदा, खून से लथपथ कराह‍ती मिली थी बच्ची

बता दें कि आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे रहने वाले परिवार की तीन साल की बच्ची से रात के अंधेरे में रेप हुआ था। बच्ची मां-बाप के साथ सो रही थी तभी एक अनजान व्यक्ति बच्ची को उठाकर ले गया। बच्ची लहूलुहान हालत में झाड़ियों में पड़ी मिली थी। उसका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्मी था। पीड़ित परिवार उन्नाव का रहने वाला है। ये लोग लखनऊ में कूड़ा बीनते थे। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी।

आलमबाग कोतवाली में अज्ञात पर दुष्कर्म, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ। पुलिस ने कैमरों की तफ्तीश की तो एक संदिग्ध बच्ची को ले जाते दिखा। पुलिस की पांच टीमें गठित कर तलाश में जुट गईं। आलमबाग पुलिस को शुक्रवार तड़के करीब पौने चार बजे सीओ कैंट आफिस के पीछे गन्ना संस्थान रोड पर संदिग्ध युवक जाता दिखा। रोकने पर वह तेजी से भागा। घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी को दो गोलियां लगीं। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें- 'उन्हें रोते देखा लेकिन हार मानते नहीं', आरजे महवश ने चहल के लिए लिखा खास पोस्ट, बताया कितने दर्द में खेला IPL का पूरा सीजन

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 June 2025 at 09:03 IST