अपडेटेड 6 June 2025 at 07:27 IST

'उन्हें रोते देखा लेकिन हार मानते नहीं', आरजे महवश ने चहल के लिए लिखा खास पोस्ट, बताया कितने दर्द में खेला IPL का पूरा सीजन

टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल का IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन रहा। लेकिन पंजाब किंग्स चैंपियन बनने से चूक गई। इस बीच क्रिकेटर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने उन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

Follow : Google News Icon  
RJ Mahvash- Yuzvendra Chahal
RJ Mahvash- Yuzvendra Chahal | Image: Instagram

Rj Mahvash Post for Yuzvendra Chahal: आईपीएल के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर बड़ी जीत दर्ज की। RCB की जीत के बाद से हर ओर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की चर्चा हो रही है। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने पूरे सीजन में शानदार खेलते हुए फाइनल में अपनी जगह तो पक्की की, लेकिन चैंपियन नहीं बन पाई। टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। हालांकि वो फाइनल में अपना असर दिखा पाने से चूक गए। ऐसे में ये हार पंजाब किंग्स के लिए दिल तोड़ देने वाली रही। इस बीच, युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

गौर करने वाली बात है कि आरजे महवश इस सीजन में लगभग सभी मैचों में युजवेंद्र चहल को चीयर करती देखी गई हैं। ऐसे में अब उन्होंने स्टार स्पिनर के फाइटिंग स्पीरिट की तारीफ की है। आरजे महवश ने अपने पोस्ट में बताया कि किस तरह से चोटिल होने के बाद भी युजवेंद्र अपना बेस्ट देने के लिए मैदान में डटे रहे। 3 फ्रैक्चर होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी।

Uploaded image

पूरा सीजन फ्रैक्चर के साथ खेला- महवश

आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'पंजाब किंग्स ने आखिरी मैच तक लड़ाई लड़ी और मैदान पर टिके रहे। खासकर युजवेंद्र चहल, क्योंकि लोगों को मालूम नहीं है कि दूसरे मैच में उनकी तीन पसलियां फ्रैक्चर हो गई थी। इस शख्स ने पूरा सीजन फ्रैक्चर के साथ खेला। हमने उन्हें दर्द में चीखते-चिल्लाते और रोते हुए देखा, लेकिन कभी हार मानते हुए नहीं देखा है। क्रिकेट के लिए उनके जज्बे को सलाम!'

टीम आखिरी गेंद तक लड़ती रही- आरजे

रेडियो जॉकी ने आगे अपने पोस्ट में लिखा, 'टीम आखिरी गेंद तक लड़ती रही! इस साल इस टीम के साथ खड़े होने मेरे लिए सम्मान की बात है! बढ़िया खेला ब्यॉज। इन तस्वीरों में दिख रहे सभी लोग मेरे दिल के करीब हैं। अगले साल मिलते हैं! साथ ही, RCB और फैंस को खिताब जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई। सभी ने खेला और कड़ी मेहनत की! क्रिकेट और आईपीएल... हे भगवान फिर से! वाकई हम भारतीयों के लिए एक त्योहार।'

Advertisement

पहले भी दर्द में खेला था IPL सीजन 

बता दें कि कि ये पहली दफा नहीं है जब युजवेंद्र चहल ने चोटिल होने के बाद भी मैदान में बने रहने का फैसला लिया। साल 2020 में उन्होंने खुलासा किया था कि 2015 के आईपीएल सीजन में उन्होंने उंगली में फ्रैक्टर होने के बाद भी खेला था। इसमें उन्होंने 23 विकेट लिए थे।

चहल संग अफेयर से चर्चा में महवश

आरजे महवश युजवेंद्र चहल के साथ अपने अफेयर पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है। धनश्री वर्मा से तलाक के बाद से महवश को कई मौकों पर युजवेंद्र चहल के साथ देखा गया है। इतना ही नहीं, आईपीएल के दौरान भी उन्हें कई बार क्रिकेटर के साथ देखा गया था। आईपीएल 2025 के लगभग हर मैच में वो पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम भी पहुंची हैं। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए जिसमें वो चहल को सपोर्ट करते नजर आईं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी भगदड़ पर विराट कोहली का आया रिएक्शन, मातम में बदला जश्न

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 6 June 2025 at 07:27 IST