अपडेटेड 12 September 2025 at 07:29 IST
Lucknow Road Accident: काकोरी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत; कई घायल
हरदोई से लखनऊ की ओर जा रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। एक टैंकर को बचाने का चक्कर में बस कई सवार को टक्कर मारते हुए गहरी खाई में जा गिरी।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। काकोरी इलाके में गोलाकुआं के पास कैसरबाग डिपो की एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। सड़क किनारे खड़े टैंकर को बचाने के चक्कर में बस चार से पांच बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं।
हरदोई से लखनऊ की ओर जा रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस गुरुवार को गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 5 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबिक बड़ी संख्या में यात्री घायल हैं। घायलों का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि गोलाकुआं के पास सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था और पेड़ लगाए गए थे, जिनमें टैंकर से पानी डाला जा रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर कहीं चला गया था।
रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी
रोडवेज बस तेज रफ्तार में आ रही थी, अचानक से टैंकर को देखतक चालक बस रोकने की कोशिश की मगर मोड़ते समय चार से पांच बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए पुल से गहरी खाई में गिर गई। लखनऊ के DM विशाक जी ने घटना के संबंध में बताया कि "बस हरदोई से लखनऊ आ रही थी। यह हाईवे पर खाई में गिर गई। अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में कुछ बाइक सवार भी है। घायलों का इलाज चल रहा है।"
हादसे में 5 लोगों की मौत
हादसा इतना भयावह था कि चारों ओर चीख-पुकार मच गई। हादसे में दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कई यात्री बस के नीचे दब गए थे। आसपास के लोगों ने तुरंत मदद शुरू की और काकोरी पुलिस को सूचना दी। इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों के साथ रेस्क्यू शुरू किया। देर रात तक रेस्क्यू चला फिर क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला जा सका।
तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि बस में कितने यात्री सवार थे, यह जानने के लिए परिवहन विभाग से संपर्क किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में टैंकर की लापरवाही और बस की तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। काकोरी, मलिहाबाद, और दुबग्गा थानों की पुलिस के साथ-साथ जिलाधिकारी विशाख जी, पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर, और डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने मिलकर राहत-बचाव कार्य किया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 September 2025 at 07:29 IST