अपडेटेड 11 September 2025 at 19:14 IST
छत्तीसगढ़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी, गरियाबंद में मुठभेड़ के दौरान एक करोड़ के इनामी समेत 10 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच बड़ा एनकाउंटर हुआ है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सीसी सदस्य मनोज उर्फ बालकृष्ण सहित 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
- भारत
- 2 min read

Gariaband Encounter : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गरियाबंद में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को ढेर किया गया है, जिनमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ बालन्ना उर्फ रामचंद्र उर्फ राजेंद्र उर्फ गोलकोंडा राजेंद्र उर्फ चिन्नी शामिल है।
यह ऑपरेशन शोभा थाना और मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में चलाया गया और इसे सुरक्षाबलों के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी (सीसी) सदस्य मनोज उर्फ बालकृष्ण सहित 10 नक्सलियों को ढेर किया है। रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा ने बताया, "गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। कुछ नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।"
एक करोड़ रुपये का इनामी ढेर
सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह को गरियाबंद जिले के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था। इस अभियान के दौरान मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के अनुसार, मुठभेड़ में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। इस ऑपरेशन में E-30, STF और COBRA की संयुक्त टीम शामिल थी, जिन्होंने सूचना के आधार पर नक्सलियों को घेर लिया।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी (सीसी) सदस्य मनोज उर्फ बालकृष्ण का नाम प्रमुख है। 58 साल का बालकृष्ण तेलंगाना के वारंगल जिले का रहने वाला था और नक्सली संगठन में एक बड़ा चेहरा माना जाता था। उसके सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम था, जिसके कारण उसकी मौत को नक्सल विरोधी अभियानों में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
Advertisement
सर्च ऑपरेशन जारी
जंगलों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और नक्सलियों के साथ रुक-रुक गोलीबारी हो रही है। गरियाबंद पुलिस और एसपी लगातार जवानों के संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें: MP: सतना में किसान ने विधायक के सामने खाद की शिकायत की तो हो गया बवाल, समर्थकों ने सड़क पर पटकर पीटा, VIDEO VIRAL
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 September 2025 at 18:49 IST