अपडेटेड 23 November 2025 at 11:23 IST
UP: कचौड़ी-सब्जी लेकर घर पहुंचा ग्राहक, खाने बैठा तो निकली मरी छिपकली... बाराबंकी के फेमस दुकान में मचा बवाल
बाराबंकी में एक मशहूर कचौड़ी भंडार की सब्जी में मरी हुई छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
UP: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस लाइन चौराहे पर स्थित एक मशहूर कचौड़ी भंडार की सब्जी में मरी हुई छिपकली निकल गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, 'गुप्ता जी की स्वादिष्ट कचौड़ियां' की दुकान से एक ग्राहक ने कचौड़ी और सब्जी खरीदी। जब उसने घर जाकर कचौड़ी-सब्जी खाने के लिए निकाली तो उसमें एक मरी हुई छिपकली मिली जिसे देख वो चौंक गया। इसके बाद ग्राहक तुरंत सब्जी और कचौड़ियां लेकर वापस दुकान पर पहुंचा। घटना के बाद ग्राहक ने हंगामा कर दिया।
दुकानदार बोला- फेंक दीजिए, दूसरी दे रहे
ग्राहक ने दुकानदार से शिकायत दी और कथित तौर पर कहा, 'उसे फेंक दीजिए, दूसरी दे देते हैं।' इस गंभीर मामले को देखते हुए ग्राहक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए।
साफ-सफाई में मिली लापरवाही
इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी पहुंची। अधिकारियों ने सब्जी का सैंपल लेकर पूरी रसोई, भंडारण क्षेत्र और खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में साफ-सफाई की लापरवाही देखने को मिली।
दुकानदार ने दी ये सफाई
वहीं दुकानदार ने अपनी सफाई में कहा कि वह हमेशा ही साफ-सफाई का खास ख्याल रखता है। उसने कहा कि इस तरह की घटना पहली बार घटी है। फिलहाल पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
बता दें कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इसी तरह के मामले सामने आते रहे हैं। कभी खाने में कॉकरोच, चॉकलेट सिरप में मरा चूहा, चिप्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढक और सूप में छिपकली मिली हैं। इन घटनाओं के कारण किसी की तबीयत बिगड़ सकती है। इतना ही नहीं, जान को खतरा भी पैदा हो सकता है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 November 2025 at 11:10 IST