अपडेटेड 23 December 2025 at 14:35 IST

UP: शादी से पहले अहमद जहान के साथ होटल कमरे में गई बहन, भाई खुर्शीद ने देखा तो होने वाले जीजा को गोलियों से भून डाला

यूपी के लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में भाई का गुस्सा प्रेमी को भारी पड़ गया। खुर्शीद ने अपनी बहन के होने वाले पति अहमद जहान की गोली मारकर हत्या कर दी।

Follow :  
×

Share


UP: शादी से पहले अहमद जहान के साथ होटल कमरे में गई बहन, भाई खुर्शीद ने देखा तो होने वाले जीजा को गोलियों से भून डाला | Image: Pixabay

यूपी के लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में भाई का गुस्सा प्रेमी को भारी पड़ गया। खुर्शीद ने अपनी बहन के होने वाले पति अहमद जहान की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने हत्या को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसे बहन की शादी पसंद न थी। बीते 18 दिसंबर को खुर्शीद ने बहन और उसके प्रेमी को होटल रूम से निकलते देख लिया था। 

जानकारी के मुताबिक ​पलिया का रहने वाला अहमद जहान तीन साल से खुर्शीद की बहन से प्यार करता था। दोनों का रिश्ता इतना गहरा हो चुका था कि शादी की तारीखें तय हो गईं। परिवार वाले खुश थे, लेकिन खुर्शीद को यह सब नागवार गुजर रहा था। वह अपनी बहन को अहमद के साथ देखना पसंद नहीं करता था। इस बात को लेकर उसका रोज बहन और जहान से झगड़ा होता था। लेकिन बहन अपनी पसंद पर अड़ी हुई थी।

हाथ में हाथ डाले होटल रूम से निकले जहान और खुर्शीद की बहन

18 दिसंबर की शाम को खुर्शीद ने बहन और अहमद को एक होटल से हाथ में हाथ डाले निकलते देख लिया। यह देखकर वो आगबबूला हो गया। उसने फैसला लिया कि अहमद को अब रास्ते से हटा देना ही होगा। खुर्शीद ने अपने चहेते दोस्त अयान शामिल किया अैर दोनों ने हत्या का प्‍लान बनाया। दोनों अहमद को बहला-फुसला कर शहर से बाहर ले गए और मौका पाते ही गोली मारकर हत्या कर दी। गोली अहमद के सीने और सिर में लगी थी।

सुबह अहमद का शव मिला तो इलाके में सनसनी मच गई। परिजन रोते-बिलखते पुलिस के पास पहुंचे, तहरीर दी। पुलिस ने फौरन फॉरेंसिक टीम बुलाई, शव का पोस्टमॉर्टम कराया। एडिशनल एसपी वेस्ट पवन गौतम ने बताया कि कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन से खुर्शीद और अयान राडार पर आए। दोनों ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें- UP: प्रेमी संग मिल बेवफा बीबी ने की पति की हत्या,10 टुकड़ों में चीर डाला शव; पुलिस से बोली- इश्‍क में सब जायज, जो मुस्‍कान ने किया मैंने भी...

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 14:35 IST