अपडेटेड 8 April 2025 at 14:46 IST

UP: नंबर का लालच देकर मैनुद्दीन अंसारी करता था यौन शोषण, सिर्फ हिंदू लड़कियां थीं टारगेट; 'गंदे काम' का VIDEO आने पर गिरफ्तार

मैनुद्दीन अंसारी लड़कियों को अच्छे नंबर दिलाने का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था और फिर उनका शारीरिक शोषण करता था।

Follow :  
×

Share


UP: नंबर का लालच देकर मैनुद्दीन अंसारी करता था यौन शोषण, सिर्फ हिंदू लड़कियां थीं टारगेट; 'गंदे काम' का VIDEO आने पर गिरफ्तार | Image: Republic

जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। शिक्षक ही बच्चों का भविष्‍य बनाता है इसलिए गुरु को हमारी संस्कृति में भगवान से ऊपर का दर्जा दिया गया है। लेकिन इसी युग में कुछ गुरु ऐसे हैं जिन्‍होंने इस रिश्‍ते को कलंकित कर दिया है। ऐसा ही एक मामला कुशीनगर में सामने आया है जहां हवस के भूखे एक टीचर ने सारी मर्यादाओं को तार-तार करते हुए कई छात्राओं का यौन शोषण किया। टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। यकीन मानिए वीडियो देखने के बाद आप उसपर थूकेंगे और कहेंगे कि ऐसे टीचर को सख्‍त से सख्‍त सजा दी जाए ताकि कोई भी ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे। टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम मैनुद्दीन अंसारी है। वो कॉलेज में पढ़ने वाली सिर्फ हिंदू लड़कियों को अपना शिकार बनाता था।

जानकारी के मुताबिक मामला कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के मल्लूडीह में स्थित कृषक इंटर कॉलेज का है। मैनुद्दीन अंसारी कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण में लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना कसया पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मैनुद्दीन अंसारी को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। वीडियों में दिखने वाला व्यक्ति उसी कालेज में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त है। कसया सीओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियों संज्ञान में आया जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा एक लड़की के साथ गलत एवं अश्लील हरकत किया जा रहा है।

उक्त वीडियों की जांच की गयी, जांच के क्रम में ज्ञात हुआ की वीडियों कृषक इंटर कालेज मल्लूडीह थाना कसया जनपद कुशीनगर का है और वीडियों में दिखने वाला व्यक्ति उसी कालेज में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त मैनुद्दीन अंसारी पुत्र हदीश अंसारी निवासी धनहा उर्फ मल्लूडीह थाना कसया जनपद कुशीनगर का है। प्रकरण में लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना कसया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी मैनुद्दीन अंसारी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नंबर बढ़ाने का लालच देकर छात्राओं का करता था यौन शोषण

बताया जा रहा है कि मैनुद्दीन अंसारी लड़कियों को अच्छे नंबर दिलाने का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था और फिर उनका शारीरिक शोषण करता था। पहले भी उस पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं, लेकिन हर बार मामला दब जाता था। इस बार किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद इस उसकी काली करतूत से पर्दा उठ गया। पहली बार हिम्मत दिखाते हुए छात्रा के परिजनों ने कसया थाने में तहरीर दी, जिसके बाद मैनुद्दीन अंसारी पर मुकदमा दर्ज हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मैनुद्दीन अंसारी द्वारा छात्रा का शारीरिक शोषण करने की जानकारी होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग इंटर कॉलेज पर पहुंच गए और घिनौनी हरकत करने वाले शिक्षक पर कार्यवाही की मांग करने लगे। इसके बाद डीआईओएस श्रवण गुप्ता ने आरोपी शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी और कृषक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है।

स्‍वामी प्रसाद मौर्या के साथ तस्‍वीर आई सामने

मैनुद्दीन अंसारी मोमिन महासभा का प्रदेश महामंत्री और माध्यमिक शिक्षक संघ का पदाधिकारी भी है। आरोपी ने बॉम्बे आर्ट कॉलेज से आर्ट की पढ़ाई की है। आरोपी के दो बेटे और दो बेटी हैं। एक लड़की और लड़के की शादी हो चुकी है। वहीं मैनुद्दीन अंसारी का स्‍थानीय नेताओं के साथ भी संपर्क रहा है। उसकी एक तस्‍वीर वायरल हो रही है जिसमें वो सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्या के साथ नजर आ रहा है। 

(कुशीनगर से पीके विश्वकर्मा की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें- भोले की नगरी वाराणसी में 'महापाप',चलती कार से लेकर होटल-गोदाम तक, 23 लोगों ने 6 दिनों तक किया युवती से गैंगरेप; मचा त्राहिमाम
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 14:09 IST