अपडेटेड 8 April 2025 at 12:40 IST

भोले की नगरी वाराणसी में 'महापाप',चलती कार से लेकर होटल-गोदाम तक, 23 लोगों ने 6 दिनों तक किया युवती से गैंगरेप; मचा त्राहिमाम

यूपी के वाराणसी में गैंगरेप का एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 साल की एक युवती का अपहरण कर 23 लोगों ने 6 दिनों तक सामूहिक बलात्कार किया।

Follow : Google News Icon  
Varanasi crime news 18 year old college girl gang rape by 23 men over 6 days hotel
भोले की नगरी वाराणसी में 'महापाप',चलती कार से लेकर होटल-गोदाम तक, 23 लोगों ने 6 दिनों तक किया युवती से गैंगरेप; मचा त्राहिमाम | Image: Pixabay

यूपी के वाराणसी में गैंगरेप का एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 साल की एक युवती का अपहरण कर 23 लोगों ने 6 दिनों तक सामूहिक बलात्कार किया। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि युवती को चलती कार, कैफे, होटल जहां जिसने चाहा, उसने हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने बताया कि छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है। युवती का आरोप है कि उसके साथ 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच अलग-अलग जगहों पर रेप किया गया। पीड़िता वाराणसी के हुकुलगंज इलाके की रहने वाली है और इंटरमीडिएट की छात्रा है।

दरअसल, पीड़िता 29 मार्च से ही लापता थी। पीड़िता स्पोर्ट्स कोर्स में दाखिले के लिए तैयारी कर रही थी और यूपी कॉलेज में रनिंग के लिए भी जाती थी। पीड़िता के आरोप के मुताबिक 29 मार्च को उसका एक साथी शहर के पिशाच मोचन इलाके में उसे अपने साथ हुक्काबार ले गया था। वहां कुछ और युवक भी आ गए। पीड़िता के मुताबिक उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया था और फिर सिगरा क्षेत्र के अलग-अलग होटल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था।

जो जहां पाया उसी ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार

पीड़िता की मां ने बताया कि घटना से डरी बेटी की परिस्थिति का सभी ने फायदा उठाया। होटल से बाहर उसे इमरान मिला। उसने होटल में उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। भटकते समय बेटी को साजिद अपने दो दोस्तों के साथ मिला। वह उसे औरंगाबाद में किसी गोदाम में ले गया और हैवानियत की। इसके बाद साजिद अपने दोस्त अमन के साथ उसे किसी के कमरे में लेकर गया, जहां रातभर गलत कार्य किए। रात में उसे सिगरा स्थित मॉल के पास छोड़ दिया, जहां 2 अप्रैल की सुबह उसे राज खान नाम का युवक मिला।

Advertisement

उसने हुकुलगंज में घर ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर गलत काम की कोशिश की, लेकिन मना करने पर अस्सी पर छोड़ दिया। मां ने बताया कि 3 अप्रैल को बेटी अपनी सहेली के घर पहुंची और सो गई। शाम को घर आने के दौरान रास्ते में दानिश मिला। वह उसे एक कमरे पर ले गया, जहां सोहेल, शोएब और एक अन्य ने दुराचार किया। उनसे छूटकर बेटी फिर सहेली के घर आकर सो गई। 4 अप्रैल को घर पहुंचने पर आपबीती सुनाई।

चलती कार में भी हुआ गैंगरेप

Advertisement

मां ने बताया- 3 अप्रैल की रात साजिद ने मेरी बेटी को एक कार वाले के साथ बिठा दिया। कार में 5-6 लड़के पहले से मौजूद थे। उन लड़कों ने चलती कार में मेरी बेटी के साथ रेप किया। फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए। इसके बाद बेटी बदहवास हालात में घर पहुंची और उसने पूरी कहानी बताई। 4 अप्रैल को हम थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। बेटी की इस हालत के बाद से उसके पिता की तबीयत बिगड़ गई है। मां का कहना है कि बेटी जब 2-3 दिन घर नहीं आई, तो हमने उसके दोस्तों से पता लगाने की कोशिश की। 1-2 दोस्तों ने बताया कि वह किसी के साथ घूमने निकली थी। हमें लगा कि हो सकता है कहीं काम से गई होगी। उसके होटल वाले उसे बीच-बीच में काम पर बाहर भेजते रहते थे।

12 नाजद और 11 अज्ञात आरोपी

इस मामले में युवती की मां की तहरीर पर 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दानिश, साजिद, इमरान, राज खान, अनमोल, जाहिर, अमन, जैब, राज, समीर, सोहैल और आयुष पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 11 अज्ञात के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़े- Noida: पहले सिर पर हथौड़े से किया वार फिर काटा गला... अवैध संबंध के शक में ले ली पत्नी की जान, कातिल पति का खौफनाक कबूलनामा
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 12:40 IST