अपडेटेड 10 January 2026 at 16:50 IST
अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, रोकने पर धार्मिक नारे... पकड़े गए अहद शेख की पहली तस्वीर आई सामने; आधार कार्ड भी मिला
अयोध्या में राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक का मामला सामने आया है। परिसर में सीता रसोई के सामने एक कश्मीरी युवक को नमाज पढ़ने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है।
अयोध्या में राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक का मामला सामने आया है। परिसर में सीता रसोई के सामने एक कश्मीरी युवक को नमाज पढ़ने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। वो कश्मीरी वेशभूषा में था। युवक राममंदिर के गेट D1 से घुसा था। पकड़े गए युवक का नाम अहद शेख है। वह कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है। उसकी पहली तस्वीर सामने आ गई है।
जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक अहद शेख को जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए। पुलिस ने अहमद शेख को गिरफ्तार कर लिया है और खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है। वहीं अहद शेख की गिरफ्तारी के वक्त कश्मीर के दो अन्य युवक मंदिर परिसर के आसपास भागते हुए दिखे। पुलिस ने उन दोनों को भी हिरासत में ले लिया है।
मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की घटना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। शहर में कश्मीरी शॉल बेचने वाले लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे भी पूछताछ हो रही है। घटना आज सुबह की घटना बताई जा रही है। वहीं इस मामले पर राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 16:29 IST