अपडेटेड 10 October 2025 at 15:17 IST
करवा चौथ पर चाहती थी पति की लंबी उम्र की कामना, उसी के सामने एक्सीडेंट में पत्नी की मौत, सड़क पर शरीर से बाहर निकल धड़कता रहा दिल
बुधवार की देर शाम थाना हाफिजपुर के भटियाना गांव की 35 वर्षीय अनुराधा अपने पति हरिओम के साथ करवा चौथ पूजा के लिए खरीददारी के लिए गुलावठी बाजार जा रही थीं।
Hapur News: करवा चौथ से ठीक पहले यूपी के हापुड़ में एक ऐसी घटना सामने आई जिससे पूरा गांव मातम में डूब गया। बुधवार की देर शाम थाना हाफिजपुर के भटियाना गांव की 35 वर्षीय अनुराधा अपने पति हरिओम के साथ करवा चौथ पूजा के लिए खरीददारी के लिए गुलावठी बाजार जा रही थीं। उसी दौरान गंग नहर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हरिओम काफी दूर जा गिरे और अनुराधा का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गई।
आप जानकर चौक जाएंगे कि हादसे के बाद अनुराधा का दिल सीने से बाहर निकलकर सड़क पर जा गिरा और कुछ समय तक धड़कता रहा। इस मंजर को देखकर वहां मौजूद लोगों की रूह कांप उठी। हर ओर चीख-पुकार मच गई। पति हरिओम पत्नी को इस हालत में देखकर बेसुध हो गए। लोगों ने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुराधा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन परिजनों को सूचना न देने पर घर वालों ने हंगामा किया। सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया।
स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ा
स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की असली वजह की गहन जांच की जाएगी, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई अनुराधा
अनुराधा की मौत से न केवल उनके पति हरिओम बल्कि उनके दो मासूम बेटे आयुष और आरव का बचपन मातम में बदल गया है। अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हरिओम को अभी तक होश नहीं आया है। पूरा परिवार गहरे सदमे में है। गांव भटियाना में करवा चौथ की खुशियों की जगह मातम पसरा हुआ है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 October 2025 at 15:17 IST