अपडेटेड 19 July 2024 at 22:01 IST

BREAKING: कांवड़ यात्रा के कारण गौतमबुद्ध नगर में इन वाहनों के लिए रूट हुआ डायवर्ट, यहां देखें

Gautam Buddha Nagar: कांवड़ यात्रा के कारण गौतमबुद्ध नगर में भारी, हल्के और मध्यम मालवाहक वाहनों के लिए डायवर्जन रूट जारी किया गया है।

Follow :  
×

Share


Traffic to Remain Affected on These Delhi Roads till March 3 | Check Alternatives Routes | Image: ANI

Gautam Buddha Nagar: कांवड़ यात्रा के कारण गौतमबुद्ध नगर में भारी, हल्के और मध्यम मालवाहक वाहनों के लिए डायवर्जन रूट जारी किया गया है।

आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा 22 जुलाई, 2024 से 4 अगस्त, 2024 तक चलेगी। तब तक वाहनों का रूट डायवर्ट ही रखा जाएगा।

कौन-कौन रास्ते डायवर्ट हुए?

1. दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर, ओखला बैराज से नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और मुरादाबाद जाने वाले मालवाहक वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करें।

2. दिल्ली से DND फ्लाईओवर के रास्ते नोएडा से आगे जाने वाले मालवाहक वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करें।

3. चिल्ला रेड लाइट के रास्ते गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद जाने वाले वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करें।

4. MP-1 मार्ग के एलीवेटेड के रास्ते जाने वाले वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करें।

5. NIB, मॉडल टाउन, छिजारसी, ताज हाईवे के रास्ते से गाजियाबाद की जाने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करें।

6. अलीगढ़, बुलंदशहर, सिकंदराबाद से दादरी NH 91 के रास्ते गाजियाबाद, दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल का इस्तेमाल करें।

7. सिकंदराबाद, कासना से परी चौक के रास्ते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की तरफ वाले वाहन सिरसा गोल चक्कर से ईस्टर्न पेरीफेरल का इस्तेमाल करें।

8. यातायात विभाग के अनुसार, चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

यातायात विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

  • हेल्पलाइन फोन नंबर- 9971009001 
  • हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर- 7065100100

ये भी पढ़ेंः Kargil War: नंगे पैर, -10 डिग्री तापमान...जब 'नींबू साहब' ने दुश्मनों के छुड़ाए थे छक्के

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 July 2024 at 22:01 IST